सावधान! 6 तरह का है कोरोना वायरस, सभी के लक्षण भी अलग
Youthtrend Health Desk : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में संक्रमित रोगियों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं वर्तमान में 1 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं शुरू में तो कोरोना का सिर्फ एक प्रकार ही सामने आया था लेकिन समय के साथ-साथ इस बीमारी के अलग-अलग प्रकार सामने आने लगे हैं। अभी हाल में ही ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन के अनुसार वैज्ञानिकों को ये पता चला हैं कि अब कोरोना वायरस 6 प्रकार का हैं और सभी के लक्षण अलग-अलग हैं, आज के इस लेख में हम आपको उन्ही 6 प्रकार के कोरोना के बारें में बताने जा रहें हैं।
वैज्ञानिकों की शोध में क्या सामने आया हैं
आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही थे जैसेकि बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश या दर्द, लेकिन अभी हाल में ही हुए शोध के अनुसार इन सबके अलावा और भी तरह के कोरोना लक्षण सामने आए हैं। जिनमें भूख ना लगना, गंध की समस्या, स्वाद ना समझना, कन्फ्यूजन, मांशपेशियों में दर्द रहना, थकान, डायरिया और सांस में तकलीफ भी शामिल हैं, इन लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों के लिए मरीज़ों का इलाज करने में आसानी रहेगी और वो इस बात का भी निर्णय ले पाएंगे कि किस प्रकार के कोरोना पीड़ित मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करने की आवश्यकता होगी।
कुछ ही दिनों में फेफड़ों को कैसे बर्बाद कर देता है कोरोना | 3D Image of #Coronavirus Infected Lung
कौन-कौन से हैं कोरोना के नए प्रकार
वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना के छह प्रकार में सबसे पहला प्रकार ‘फ्लू जैसा’ हैं अगर इसके लक्षणों की बात की जाए तो इसमें सिरदर्द, गंध की कमी, सीने में दर्द, खांसी लेकिन इस कोरोना के प्रकार में बुखार नहीं होता। कोरोना का जो दूसरा प्रकार हैं उसे फ्लू बुखार के साथ कहा गया हैं और इसके लक्षण हैं सिरदर्द, गला बैठना, भूख ना लगना, खांसी, गले में खराश और बुखार हैं, कोरोना के तीसरे प्रकार में बाकी लक्षण तो वहीं हैं और उनके अलावा अलग लक्षण जो हैं वो हैं डायरिया। कोरोना के चौथे प्रकार को कोरोना का गंभीर प्रकार भी कहा गया हैं इसके लक्षणों में मुख्य हैं सिरदर्द, गला बैठना, सीने में दर्द, थकान, बुखार, खांसी इत्यादि।
ये भी पढ़े :-सर्वे : अब Blood Group से पता चलेगा आपको कोरोना से कितना है खतरा?
और कौन से हैं कोरोना के नए लक्षण
कोरोना के पांचवे प्रकार के लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, कंफ्यूजन, गंध की कमी, बुखार, गले में परेशानी जैसे लक्षण होते हैं, कोरोना के छठे प्रकार को एब्डॉमिनल या रेसीप्रट्री भी कहा जाता हैं इसके लक्षणों में गला बैठना, बुखार, सिरदर्द, गंध में कमी, भूख ना लगना, गले में खराश, पेट में दर्द इत्यादि। शोध में ये भी बताया गया हैं कि कोरोना के चौथे, पांचवे और छठे प्रकार के पीड़ितों को हॉस्पिटल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ सकती हैं।