पहली ही मुलाकात पर अपने पार्टनर के साथ भूलकर भी न करें ये काम, वरना…..
जब भी हमे लाइफ में पहली बार किसी से प्यार होता है उस वक़्त हम ऐसी सिचुएशन में होते है जब हमे खुद भी ये पता नहीं होता की हमे क्या करना चाहिए और क्या नहीं ,कौन सी बात हमारी हमारे पार्टनर को बुरी लग सकती है और हमारा इम्प्रेसन उनके सामने हमेशा के लिए बिगड़ सकता है कभी कभी तो हमारी नासमझी की वजह से हमारी पहली मुलाकात ही आखरी मुलाकात बन सकती है इसलिए हमे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जब भी हम अपने पार्टनर से पहली बार मिले जिसे हम अपने लाइफ की फर्स्ट डेट कहते है |
कहते हैं फर्स्टज इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। ये बात डेटिंग टिप्स के दौरान सबसे पहले लागू होती है आइये जानते है कुछ बाते जो अपने पार्टनर से नहीं करनी फर्स्ट डेटिंग में |
- पहली बार जब हम अपने पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाते है तो सबसे पहले पर एक-दूसरे का जानने, समझने और परखने की कोशिस करनी चाहिए ना की अपने बीते हुए कल के बारे में बात करनी चाहिए और ना ही अपने पुराने रिश्ते और दोस्तों के बारे में ज्यादा बात करनी चाहिए |
- जब भी आप अपनी फर्स्ट डेट पर जाये तो सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड के ऊपर ही ध्यान दे ना की इधर उधर अन्य लड़कियों पर क्योंकि इससे आपका इम्प्रेसन गलत बनता है ।
- फर्स्ट डेट पर अक्सर लोग अपना मोबाइल ऑफ नहीं करते और कई बार ऐसे में सामने वाले को बुरा लगता है या खुलकर बात करने में दिक्कत महसूस होती है। इसलिए हो सके तो अपना मोबाइल ऑफ रखें|
-
आपके कुछ बातो की वजह से आपका पार्टनर असहज महसूस कर सकता है। इसलिए अच्छे से धीमी आवाज में सलीके से बात करें। अगर वह सहज न हों, तो छूने की कोशिश न करें। जब तक वह खुद आपका हाथ न पकड़े या उसकी तरफ से कोई इशारा न मिले तो अधिक नजदीक जानें की कोशिश न करें। फर्स्ट डेट पर कभी भी सेक्स या कोई अश्लील बातो पर चर्चा ना करे |