Lifestyle

Ramayana Starcast Networth: रामायण में राम बने अरुण गोविल के पास है 38 करोड़ की संपत्ति, लक्ष्मण और सीता की संपत्ति जान रह जायेंगे हैरान

Ramayana Starcast Networth | बेहतरीन अभिनय और किरदार की वजह से पहचाने जाने बाले अभिनेता अरुण गोविल से हम और आप क्या इनसे तो सभी रूबरू हैं। आपको बतादें की 12 जनवरी 1958 में अरुण गोविल का जन्म मेरठ में हुआ। इन्होंने शुरू से काफी कठिन संघर्ष किया है ये स्कूल के दिनों में भी थिएटर करते थे। अरुण गोविल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर से पूरी की, आपको बता दें कि अरुण को एक्टिंग का शोक बचपन से था, वे अपने स्कूल या कॉलेज के फंक्शन नाटक-ड्रामा में भी किरदार जरुर निभाते थे।

जब अरुण ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली तब अपने सपने को साकार करने मुम्बई चले गए जहां उनके भाई का बिजनेस था। उसके बाद उन्होंने कुछ दिन अपने भाई के काम मे उनका हाँथ बटाया। गोविल साहब का मन भाई के व्यापर में ज्यादा दिन नहीं लगा, शौक तो पहले से ही एक्टिंग का था, तो बस इन्होने सोच लिया क्यों न एक्टिंग में हाथ अजमाया जाए, और यही सोच कर अरुण गोविल ने पहला कदम इंडस्ट्री की तरफ बढ़ाया। साल 1977 में अरुण गोविल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्मी करियर की शुरुआत करने के दौरान अरुण गोविल की मुलाकात रामानंद सागर से हुई।

Ramayana Starcast Networth

Ramayana Starcast Networth

इस तरह से अरुण गोविल को धारावाहिक “विक्रम और बेताल” में राजा विक्रमादित्य का लीड रोल मिला। रामानंद सागर के “रामायण” में राम किरदार निभाने के अलावा भी उन्होंने कई नाटकों में अहम भूमिका निभाई है। चलिए ये तो सभी जानते है लेकिन क्या आपको पता है कि रामायण के इन मशहूर कलाकार अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया (Ramayana Starcast Networth) के पास कुल कितनी संपति है अगर आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

अरुण गोविल की नेटवर्थ (कुल संपत्ति)

Ramayana Starcast Networth

रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने के बाद से अरुण गोविल काफी चर्चा में रहते हैं,इनकी संपत्ति की बात करें तो विभिन्न मीडिया पोर्टलों के अनुसार, अभिनेता की कुल संपत्ति लगभग $ 5 मिलियन है, जो कि ₹37 करोड़ से अधिक होती है। आगे निवल संपत्ति में पर्याप्त वृद्धि देखने की उम्मीद है।

दीपिका चिखलिया की कुल संपत्ति

Ramayana Starcast Networth

माता सीता का किरदार निभाने बाली दीपिका चिखलिया अपने किरदार से काफी लोगप्रिय रहीं, दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुम्बई में हुआ इनके पिताजी का नाम राजेश है। दीपिका ने बहुत सारे फ़िल्म में काम किया है ‘सुन मेरी लैला’,कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषा की फिल्मो में काम किया है। इसके साथ ही बहुत सारी सीरियल में भी काफी बेहतरीन किरदार निभाया है। अब आपको बताते हैं इनकी संपत्ति के बारे में,विभिन्न मीडिया पोर्टलों के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग $ 5.1 मिलियन है, जो कि ₹38 करोड़ से थोड़ा अधिक है।

सुनील लहरी की कुल संपत्ति

Ramayana Starcast Networth

भगवान श्री राम के सबसे प्रिय भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने बाले सुनील लहरी का जन्म 9 जनवरी 1961 में मध्यप्रदेश के दमोह जिले में हुआ था। सुनील का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। बचपन दमोह में गुजारने के बाद इनका परिवार भोपाल में आकर रहने लगा।इनके पिता डॉ. शिखर चन्द्र लहरी पेशे से एक डॉक्टर थे जो एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर का काम करते थे।इनकी संपत्ति की बात करें तो विभिन्न मीडिया पोर्टल्स के अनुसार, अभिनेता की कुल संपत्ति लगभग $7 मिलियन है, जो लगभग ₹51 करोड़ है।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.