Inspirational Stories

Success Story : नौकरी में नहीं मिली खुशी, तो शुरू किया खुद का बिजनेस, आज 22 हजार करोड़ की कंपनी के है मालिक

Success Story Of Deep Kalra : दुनिया में बहुत से लोग ऐसे है, जो बचपन से बड़े होने तक सिर्फ इसलिए पढ़ाई करते है क्योंकि वे एक अच्छी नौकरी कर सकें। तो वहीं कुछ लोग ऐसे है जो अपने Business खोलने की प्लानिंग करते है। कई कहानियां ऐसी है जिसकी Story युवाओं को प्रेरित (Inspiration) करती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक बिजनेस मैन के बारे में बताएंगे, जिनकी कहानी थोड़ी अलग और दिलचस्प है। इतना ही नहीं इनकी Life Story से आज लाखों युवा प्रेरणा ले रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहें है दीप कालरा (Deep Kalra) की, जो दुनिया के फेमस बिजनेस मैन में से एक हैं। जो नौकरी से बिल्कुल खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपने दम पर बिजनेस शुरू करने की ठानी और आज वे 22 हजार करोड़ रूपये की कंपनी के मालिक है। तो चलिए उनके सफलता के पीछे की कहानी (Success Story) कि आखिर किस तरह वो इस मुकाम तक पहुंचे…

Success Story

Success Story : कुछ यूं शुरु हुआ Deep Kalra का सफर

दीप कालरा ने वर्ष 1987 में सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College) दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उन्हें सन 1995 में ऑनलाइन सेवा से क्षेत्र में काम करने का विचार आया। उसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर डिग्री हासिल की। पढ़ाई के बाद उन्होंने अपना फ्यूचर बैकिंग सेक्टर में बनाने का सोचा, इसलिए उन्होंने 3 वर्ष तक एबीएन एमरो बैंक में जॉब भी की। इसके बाद उन्होंने बैकिंग को अलविदा कह दिया और Online Service के फिल्ड में कदम रखा। इसलिए उन्होंने 4 वर्ष बाद जॉब छोड़ दी।

Success Story

यह भी पढ़ें- MBA Chai Wala से CSB तक, ये हैं भारत के 5 चायवाले, जिन्होंने ट्रेंड बदला और किया करोड़ों का बिजनेस

नौकरी से नहीं थे खुश Deep Kalra

इसके बाद दीप कारला ने अमेरिका की एक कंपनी एएमएफ बोलिंग से संपर्क किया और भारत में स्थापित करने का जिम्मा लिया। इसके दूसरी तरफ बॉलिंग एली के लिए भारत में काम करना और अपने काम के लिए इन्वेस्टमेंट जोड़ना थोड़ा कठिन था। मगर फिर भी उन्होंने 4 वर्ष इस कंपनी में काम किया फिर भी वे खुश नहीं थे। इसलिए उन्होंने जॉब छोड़ दी और यहीं से शुरुआत हुई Make My Trip के बनने की Story….

Success Story

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra Biography In Hindi| गोल्डन बॅाय नीरज चोपड़ा की जीवनी

फिर बनाया Make My Trip

जॅाब छोड़ने के बाद कालरा ने अपना खुद का कुछ बिज़नेस शुरू करने के लिए भारतीय पर्यटन उद्योग (Indian Tourism Industry) का अध्ययन किया और पाया कि भारतीय लोगों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा ना होने कारण टिकट काउंटरों में घंटों लाइन लगाकर बुकिंग कराने इंतजार करना पड़ता था, जिसमें उनका बहुत समय व्यर्थ ? (waste) जाता था। फिर उन्होने लोगों की इस समस्या को देखते हुए साल 1999 में उन्होंने एक बेहद यूनिक वेबसाइट शुरू की और उसका नाम रखा मेक माय ट्रिप (Make My Trip)।

Success Story

बता दें कि साल 2000 में इस कंपनी ने सिर्फ टिकट बुकिंग सेवा ही शुरू की थी। इसके बाद MakemyTrip.com के जरिये Deep Kalra ने लोगो की यात्रा से जुड़ी अन्य समस्याएँ जैसे एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने के लिए ट्रेन, फ्लाइट, कार की ऑनलाइन टिकट की सुविधा, ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा और हॉली-डे पैकेज बुकिंग करने की सुविधा भी मुहैया कराई और देखते ही देखते ये ऑनलाईन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म कंपनी कम समय में ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय (popular) हो गई।

कंपनी की वैल्यू 22 करोड़ से ज्यादा

Success Story

आज मेक माय ट्रिप (Make My Trip) के जरिए लोग मोबाइल, लैपटॉप और कप्यूटर से बस, ट्रेन और फ्लाइट की टिकट आसानी से बुक कर सकते है। शुरू में इस कंपनी को थोड़ी दिक्कत हुई मगर फिर धीरे धीरे इन्होने लोगों के बीच में अपना अच्छा नाम बना लिया। आज इनका कारोबार इतना बढ़ चुका है कि इसकी कीमत अब 22 हजार करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। तो कुछ ऐसी थी Deep Kalra की सफलता की कहानी (Success Story) जो यक़ीनन किसी भी आम या अखास को प्रेरित करें के लिए काफी है.

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें