Inspirational Stories

Indepencence Day 2020: फिल्मों के देशभक्ति से भरे डायलॉग्स पढ़ने के बाद आप भी बोल पड़ेंगे ‘Jay Hind’

Youthtrend News Desk : आज पूरे देशभर में बेहद हर्षोल्लास के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने लगातार 7वीं बार दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहरा कर एक रिकॉर्ड भी बनाया। रिकॉर्ड इसलिए क्योंकि ऐसा करने वाले पीएम मोदी एकमात्र गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, उनसे पहले श्री अटल बिहारी वाजपयी जी ने 6 बार लाल किले से तिरंगा फहरा चुके हैं। खैर बात जब देशभक्ति की हो भला बॉलीवुड इससे अछूता कैसे रह सकता है। ऐसे में आज हम स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर आपके लिए लेकर आये है बॉलीवुड फिल्मों के देशभक्ति से सराबोर 10 जोशीले डायलॉग्स।

62e0d8724f1302cf7eb8231ebf0be469

यह भी पढ़ें : Police Rank: जानिए पुलिस कर्मचारियों की रैंक और उनके काम के बारे में विस्तार से

देखा जाए तो हमारे बॉलीवुड में ऐसी तमाम फिल्में बनी हैं जो देशवासियों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए काफी हैं। 21वीं सदी के नायकों की फिल्मों की बात करें तो रंग दे बसंती, होलिडे, बेबी, चक दे इंडिया, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मंगल पांडे, लक्ष्य, भाग मिल्खा भाग, मैरीकॉम, स्वदेश सरीखी तमाम ऐसी फिल्में हैं जो वर्ष 2000 के बाद आई हैं और इनका किसी व्यक्ति विशेष के जीवन से जुड़ा सीधा कनेक्शन भारत देश और देशभक्ति से रहा है। तो आइये एक नजर डालते हैं देशभक्ति से लबरेज बॉलीवुड फिल्मों के इन दमदार डायलॉग्स पर –

69a007e6b26465941b02984b3501d544

फिल्मों के देशभक्ति से भरे डायलॉग्स

1. मंगल पांडे: ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी…आने वाले कल के लिए – आमिर खान।

2. चक दे इंडिया: मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है…इंडिया – शाहरुख खान।

3. होलिडे: जब वहां बॉर्डर पे लोग अपनी नींद की परवाह न करते हुए जागते हैं, तब तुम्हें यहां शहर में चैन की नींद आती है – अक्षय कुमार।

4. गदरः एक प्रेम कथा: हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा – सनी देओल।

5. रंग दे बसंती: अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है। जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है – आमिर खान।

यह भी पढ़ें : Real Hero of Independence : आजाद हिंद फौज का वह सिपाही जो आज 103 वर्ष की उम्र में भी है एकदम स्वस्थ

6. बॉर्डर: शायद तुम नहीं जानते ये धरती शेर भी पैदा करती है – सुनील शेट्टी।

7.  ज़मीन: भीख में मिले देश और दान में मिले हथियारों के दम पर इतना भौंकना ठीक नहीं, जिस दिन जंग का ऐलान होगा अन्दर घुसकर मारेंगे। – अजय देवगन

8. लक्ष्य: ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं – ऋतिक रोशन।

9. मां तुझे सलाम: दूध मांगोगे हम खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे – सनी देओल।

10. बेबी: रिलीजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड एंड कैपिटल में ‘इंडियन’ लिखते हैं – अक्षय कुमार।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.