Inspirational Stories

टाटा, बिड़ला और अंबानी के पास कौन कौन सी हैं डिग्री, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के ये 10 सबसे अमीर उद्योगपति

Youthtrend Inspirational Stories Desk :  कहा जाता हैं कि अगर आपको जिंदगी में सफल होना हैं तो आपको शिक्षित होना पड़ेगा लेकिन हमारें देश में ऐसे बहुत से सेलेब्रिटीज़ हैं जिन्होंने कम शिक्षित होते हुए भी सफलता के नए आयाम स्थापित किये हैं भले ही सचिन तेंदुलकर हो या रणबीर कपूर। आज हम देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन की बातें करने जा रहें हैं। हम ये तो जानते हैं कि देश के सबसे अमीर उद्योगपति कौन हैं उनकी कितनी संपति हैं पर शायद ही हम उनकी शिक्षा के बारें में जानते होंगे। आज हम आपकों देश के 10 अमीर लोगों की शिक्षा के बारें में बताने जा रहें हैं

भारत सबसे अमीर उद्योगपतियों की डिग्री

7161b8bbb18113805e2f798ce006b4eb

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता, मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं और देश के सबसे बड़े उद्योगपति हैं, मुकेश अंबानी ने अपनी स्कूली शिक्षा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हिल ग्रेंज हाई स्कूल से की, उन्होंने मुंबई के ही रसायन प्रोधोगिकी संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की। मुकेश अंबानी ने स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका के स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया पर उन्होंने यहां पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और भारत वापस आ गए जहां उन्होंने अपने पिताजी के बिजनेस के साथ जुड़ गए।

ये भी पढ़े :-8वीं फेल होने के बावजूद बड़ी कंपनियों से करते है डील, करोड़ों में है सालाना टर्न-ओवर

7d96cd2636312db9ed1f9fc100d59356

रतन टाटा

टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहें रतन टाटा एक व्यापारी होने के साथ-साथ निवेशक भी हैं, रतन टाटा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैंपियन स्कूल से की, इसके बाद उन्होंने आगे की स्कूली पढ़ाई कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से की, रतन टाटा ने 1962 में कोर्नेल यूनिवर्सिटी से स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 1975 में हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस्ड मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की, रतन टाटा को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका हैं।

यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 5 सबसे शक्तिशाली अमीर महिलाएं, जिन्होंने दुनियाभर में जमाई है अपनी धाक

8be97f6264d15fb9eaee5c920006c193

राधाकृष्ण दमानी

देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के 34वें अमीर आदमी राधाकृष्ण दमानी मुंबई के एक बहुत बड़े निवेशक हैं, इन्हें इंडिया का रिटेल किंग भी कहा जाता हैं, इस समय इनकी कुल संपति 16.6 अरब डॉलर हैं। राधाकृष्ण दमानी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और कॉमर्स की पढ़ाई करने लगें लेकिन वो यहां स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी, इनका मानना हैं कि डिग्री से ज्यादा जरूरी नए विचार हैं और इसी के दम पर इन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया हैं।

ये भी पढ़े :-3 दोस्त, 1 आइडिया, 14 बार मिली असफलता पर हार नहीं माने, आज खड़ा कर लिया 4000 करोड़ का है साम्राज्य

6574b98b9720752c6f8c85da40dc5484

शिव नादर

मशहूर कंपनी एचसीएल (HCL) के संस्थापक शिव नादर की कुल संपति 12.4 अरब डॉलर हैं, तमिलनाडु में जन्मे शिव नादर ने वहीं के एक स्कूल टाउन हायर सेकंडरी स्कूल से शुरुआती शिक्षा हासिल की, उसके बाद उन्होंने द अमेरिकन कॉलेज ऑफ मदुरै से प्री-यूनिवर्सिटी डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने कोयम्बटूर के पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल की।

f4856b704a5df54867e09f2cd72bf62b

लक्ष्मी मित्तल

इस समय लक्ष्मी मित्तल की कुल संपति 8.9 बिलियन डॉलर हैं, इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा श्री दौलतराम नोपानी विद्यालय से की, उसके बाद कलकत्ता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की, 2003 में लक्ष्मी मित्तल और उषा मित्तल फाउंडेशन द्वारा राजस्थान सरकार के सहयोग से जयपुर में एलएनएम इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई।4cf13320a1f4b0dd94bb75da033d86a5

डॉ साइरस पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक डॉ साइरस पूनावाला को भला कौन नही जनता होगा और जो नहीं भी जनता होगा वो इस कोरोना काल में तो जान ही गया होगा, आपको बता दें कि सबसे अमीर उद्योगपति की लिस्ट में शामिल पूनावाला की कुल संपत्ति 9.2 बिलियन डॉलर हैं, ये एक ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं जिनका मुख्य व्यवसाय घुड़दौड़ था, इनकी स्कूली पढ़ाई पुणे के बिशप स्कूल से हुई थी, वर्ष 1966 में बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इन्होंने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की, डॉ साइरस को पुणे विश्विद्यालय द्वारा वर्ष 1988 में पीएचडी द्वारा सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़े :-चौथी पास यह व्यक्ति है पूरे 6000 करोड़ का मालिक, बचपन के एक फैसले ने बदल दी जिन्दगी, आज 50 देशों में है कारोबार

9d050c5923dc28606a2cb9b877c963ec

गौतम अडानी

गौतम अडानी देश के 7वें अमीर व्यक्ति हैं इनकी वर्तमान कुल संपति 9.2 बिलियन डॉलर हैं, इन्होंने स्कूली पढ़ाई अहमदाबाद के सीएन स्कूल से की, जिसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी के कॉमर्स सेक्शन में दाखिला तो लिया पर किसी वजह से वो पढ़ाई पूरी नहीं कर सके।

9c4eb17fb6b76120f6d9ee5e1e121d66

अजीम प्रेमजी

विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष, भारतीय बिजनेसमेन अजीम प्रेमजी को आज भी समय से अपनी पढ़ाई पूरी करने का मलाल हैं, अजीम प्रेमजी जल्द से बिजनेस में उतरने की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे, लेकिन इसके बावजूद वो आज एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ-साथ बहुत बड़े दानी भी हैं उनके फाउंडेशन ने 2010 में यूनिवर्सिटी की स्थापना की हैं इसके अलावा उन्होंने अपनी फाउंडेशन को लगभग 1.45 लाख करोड़ रुपये दान किये हैं।

9077cd5466c46c60d13c1118cb959269

सुनील मित्तल

भारत सबसे अमीर उद्योगपति की लिस्ट में देश की अग्रणी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल भी शामिल है जिन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की थी, इस यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीए की डिग्री प्राप्त की, इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से की, पिता से उधार में 20000 रुपये लेकर काम शुरू करने वाले सुनीत मित्तल ने जल्द ही सफलता के नए परचम लहरा दिए थे।

13206e9773b237f1e36cca41fb22da2e

कुमार बिड़ला

देश के सबसे बड़े ग्रुप में से एक आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार बिड़ला की टोटल वर्थ 7.6 बिलियन डॉलर हैं, उन्होंने लंदन के लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की हैं, उन्होंने बताया कि वो कभी भी सीए की पढ़ाई नहीं करना चाहते थे लेकिन पिता के आगे उनकी बिल्कुल नहीं चली।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.