बच्चों को डूबने से बचाने के लिए इन बहादुर महिलाओं ने अपनी साड़ी उतार कर नदी में फेंक दी
Youthtrend Inspirational Story Desk : सोशल मीडिया आज की तारीख में सिर्फ मनोरंजन और बातचीत का साधन नहीं रह गया है बल्कि लोकप्रियता पाने तथा किसी भी खबर को आग से भी तेज फ़ैलाने में सबसे अव्वल नंबर पर है. हालाँकि कभी कभी इसका गलत इस्तेमाल भी हो जाता है मगर बीते दिनों सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के अदानुरै की तीन महिलाओं की खूब तारीफ़ हो रही है. हो भी क्यों ना, इनके कारनामे जान कर आप खुद इनकी तारीफ़ कर उठेंगे, असल में आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Senthamizh Selvi (38), Muthamaal (34) and Ananthavalli (34) ने अपनी साड़ी उतार कर नदी में डूब रहे बच्चों को बचाया.
यह भी पढ़ें : तो ये है 10+8+6 टेक्निक, जिसे फॉलो कर मॉडल ऐश्वर्या ने पास की UPSC परीक्षा
बताते चलें कि यह घटना 6 अगस्त की है, जब Siruvachchur गांव के करीब दो दर्जन लड़के कोट्टराई गांव में क्रिकेट खेलने गए थे. खेलने के बाद इन सभी लड़कों ने कोट्टराई बाँध में नहाने का प्लान बनाया और वहीं चले गए. चूँकि उस क्षेत्र में काफी भारी बारिश हो रही थी और इसकी वजह से डैम का पानी भी करीब 15 से 20 फ़ीट तक पहुंच गया था. बताया जाता है कि जिस वक़्त ये सभी लड़के नहाने गए, उस दौरान वहां पर ये तीनों महिलाएं कपडे धो रही थी और उन्होंने परिस्थिति की गंभीरता को भांपते हुए लड़कों को नहाने से मना भी किया था.
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए इन महिलाओं ने बताया, “हमने उन्हें मना किया कि पानी गहरा होगा लेकिन वो नहाने चले गए. नहाने के दौरान ही किसी वजह से चार लड़के फिसल गए और गिर गए. हमने बिना कुछ सोचे अपनी साड़ी उतारी और उन्हें मदद के लिए फेंका. दो लड़के तो बच गए, लेकिन बाकी दो को हम नहीं बचा पाए. हम खुद पानी के अंदर थे लेकिन उन तक नहीं पहुंच पाए.” जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को पता चला उसके बाद तो सोशल मीडिया पर इन बहादुर महिलाओं की तारीफ़ थमने का नाम ही नहीं ले रही. बेशक उन्होंने दो बच्चों की जान बचायी मगर उन्हें इस बात का काफी ज्यादा अफ़सोस है कि बाकी दो लड़के नहीं बच पाए.