रिया चक्रवर्ती के वकील का खुलासा, 28 दिनों तक जेल में कैदियों के साथ किया ये काम
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में चली कार्यवाही के बाद ड्रग्स मामले मेंनाम आने के बाद सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत दे दी गयी है और कल बधवार को ही रिया को जेल से रिहा कर दिया गया. बताते चलें कि इस बीच जेल में पूरे 28 दिन काटने के बाद अब वो वापस अपने घर पहुंच गई हैं. ऐसे में हर कोई यह जानने को काफी ज्यादा उत्सुक है कि जेल में रिया के ये 28 दिन कैसे बीते.
खैर अपने जेल के अनुभव रिया तो साझा करने नहीं जा रही लेकिन उनके हवाले से उनके वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि जेल में करीब एक महीने तक रिया का क्या रूटीन था और वह क्या-क्या करती थीं और कैसे उन्होंने अपने 28 दिन की सजा काटी.
वकील ने रिया को बताया ‘बंगालन बाघिन’
एक समाचार चैनल से बातचीत में अभिनेत्री रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सबसे पहले तो रिया को बंगालन बाघिन के रूप में बताया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में सजा काटने के दौरान रिया खुद को काफी सकारात्मक रखने का परयास करती थीं और चूँकि अब वो जेल से बाहर आ चुकी हैं तो उनका अगला कदम अपनी ख़राब हो चुकी छवि को सुधारना है, जिसके लिए वो संघर्ष करेंगी.
इसी दौरान रिया के वकील ने यह भी बताया कि अपने वर्षों के करियर में वो वर्षों बाद वो व्यक्तिगत रूप से एक क्लाइंट को देखने के लिए जेल में गए थे, उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि जांच एजेंसियां उनके पीछे पड़ी थीं और उन्हें काफी ज्यादा परेशान किया जा रहा था. वो इस बात की तसल्ली करना चाहते थे कि वह जेल के भीतर किस स्थिति में रह रही थीं. हालाँकि यह देखना उनके लिए सुखद रहा कि वह जेल के भीतर अच्छ से रह रही थीं. जेल में वह खुद की देखभाल करती थीं.
यह भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput Depression: आखिर सुशांत के डिप्रेशन के क्या थे कारण?
जेल में रिया चलाती थी योगा क्लासेज
उन्होंने यह भी बताया कि जेल के अन्दर कैदियों के लिए रिया योग क्लासेज भी संचालित करती थीं. कैदियों को जेल में रिया योगा सिखाया करती थीं. उन्होंने बताया कि रिया ने किसी कमजोर लड़की की तरह रोने और डरने की बजाय खुद को जेल के वातावरण के अनुसार ढाल लिया था, एडजस्ट कर लिया था. चुंकि कोरोना महामारी के चलते उन्हें घर का खाना नहीं दिया जा सकता था सो बाकी कैदियों की तरह उन्होंने जेल के खाने की आदत डाल ली थी. जेल में उसे कोई विशेष व्यवस्था या सुविधा नही दी गयी थी और वो एक समान्य महिला की तरह ही कैदियों के बीच रहती थीं.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने यह भी बताया कि एक आर्मी जवान की बेटी होने के नाते उन्होंने काफी हद तक एक युद्ध जैसी परिस्थिति का सामना किया और संभव है कि जेल में रहने के बाद अब वो इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि अब किसी भी व्यक्ति का सामना कर सकती हैं, जो उन पर आरोप लगाने या फिर उनके हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे या करना चाहेगा.
जेल जाने के बाद इन बॉलीवुड एक्टर्स के करियर का हुआ कुछ ऐसा हाल | YouthTrend