बिना दुबारा शूटिंग किए फिर से रिलीज कर दिया गया पद्मावत का नया गाना घूमर, देखें वीडियो
दीपक पादुकोण की स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ में नाम के बाद अब दूसरा बड़ा बदलाव किया गया है जो सेंसर बोर्ड के कहे जाने पर इस फिल्म के गाने ‘घुमर’ में किया गया है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीजिंग डेट जहाँ राजपूत संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते टाल दी गयी थी, वहीँ अब इस फिल्म में टाइटल के बाद दूसरा बड़ा बदलाव कर 25 जनवरी 2018 को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म ‘पद्मावत’ के एक गाने ‘घूमर’ में जहां दीपिका पादुकोण की कमर दिख रही थी, वहीँ अब इस गाने में बड़ा बदलाव करके दीपिका की कमर को छिपा दिया गया है।
खबरों की माने तो यह बदलाव सेंसर बोर्ड के कहे जाने पर किया गया हैं। इस गाने में यह बदलाव बिना नए वीडियो को दोबारा शूट किए किया गया है। जहाँ इस फिल्म का टाइटल चेंज कर दिया गया है, वहीँ ‘घूमर’ गाने को VFX की मदद से इस गाने को बिना दोबारा शूट किए दीपिका की कमर को छिपा दिया गया है। अब लेटेस्ट रिलीज हुए ‘घूमर’ गाने में दीपिका पूरी तरह कपड़ों से ढकी हुई दिख रही हैं।
यह भी पढ़े: पद्मावती को मिल गई हरी झंडी, लेकिन लीड रोल ही हो गया OUT
जहाँ दीपिका के फैन्स घूमर गाने में उनके नये अंदाज को देखकर खुश थे, वहीँ कई राजपूत संगठन इस गाने का विरोध कर रहे थे। इतना ही बल्कि मेवाड़ का राजघराने भी इस फिल्म के गाने पर आपत्ति जताई है। राजपूत संगठनो का मानना यह है कि राजघराने की रानियां इस तरह सबके सामने नहीं नाचती हैं और इस तरह कमर दिखाकर नाचना तो और भी शर्मसार है। राजपूत संगठनों ने यह भी कहा कि चितौड़ की महारानी पद्मावती का यह अपमान कर हैं। इसके साथ ही फिल्म मेकर्स पर इतिहास से छेड़छाड़ करने और उनकी विरासत का अपमान करने का आरोप लगाया। जिसके बाद इस फिल्म में कई बड़े बदलाव किए गये।