शाहरूख खान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, आयकर विभाग के निशाने पर आए किंग खान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का रायगढ जिले में स्थित अलीबाग वाला फॉर्म हाउस को सील कर दिया है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयकर विभाग ने ये कार्रवाई बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत की है। केवल इतना ही नहीं इनकम टैक्स विभाग ने किंग खान 90 दिनों के अंदर इस सम्बन्ध में जबाव भी मांगा है। शाहरुख़ खान के ऊपर आरोप है कि उन्होने रायगढ में 19,960 स्क्वेयर मीटर जमीन खरीदी थी खेती के लिए, लेकिन वहां उन्होने अपना फॉर्म हाउस बना लिया है।
अक्सर आते हैं किंग खान
रायगढ़ में स्थित इस फॉर्म हाउस पर शाहरुख़ अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी और वेकेशन एंजॉय करने के लिये आते जाते रहते हैं, अभी हाल ही में शाहरुख़ ने अपना 51वां जन्मदिन इसी फॉर्म हाउस में मनाया था था, आयकर विभाग ने की कार्रवाई आयकर विभाग ने शाहरुख खान के फॉर्म हाउस को सील कर दिया है और उनका कहना है की किंग खान 90 दिनों के भीतर इस मामले में स्पष्टीकरण दें, तभी ये फॉर्म हाउस को दोबारा से खोला जाएगा, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो शाहरुख़ के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी।
इन वेबसाइट पर पूरी की पूरी फिल्म ‘पद्मावत’ हो गई ‘लीक’, फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
विडियो हुआ वायरल
ये मामला एक विडियो के चलते ही सामने आया है दरअसल महाराष्ट्र के एमएलसी जयंत पाटिल कोलाबा से अपने घर जा रहे थे, और उन्हें अपनी बोट तक जाना था, लेकिन किनारे पर मौजूद फैंस की भीड़ से वो परेशान हो गये, फैंस की धक्का-मुक्की के बीच किसी तरह वो बचते-बचाते अपनी बोट तक पहुंचे, लेकिन इस बीच उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान वहाँ पर शाहरुख को देख जयंत पाटिल को और भी अधिक गुस्सा आ गया था, और इसीलिए उन्होने किंग खान से बहस शुरु कर दी, उन्होने किंग खान से कहा था कि ये अलीबाग तुमने खरीद लिया है क्या ? होगा तू स्टार कहीं का लेकिन यहां नहीं, किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जहां से इस पूरे बहस का ये वीडियो वायरल हो गया।