Bigg Boss 14: 5 बातें जो इशारा करती है Rubina Dilaik ही घर लेकर जायेंगी विनर की ट्रॉफी
Bigg Boss 14 के ग्रैंड फिनाले में अब गिने चुने दिन ही बचे हुए हैं। इस दौरान शो के दर्शकों में इस बात की बैचेनी है कि आखिर इस सीजन का विनर कौन बनेगा? बात की जाए रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की तो जो लोग इस शो को फॉलो भी नहीं करते हैं वो भी यही कहते हैं कि ‘जीतेगी तो रुबीना ही….।’ अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि रुबीना दिलाइक की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है। आज बात करेंगे उन 5 बातों के बारे में जो साफ-साफ इशारा कर रही हैं कि रुबीना दिलाइक ही सलमान खान के इस कंट्रोवर्सियल शो की विनर बनेंगी।
1. बेबाक अंदाज/ स्ट्रॉन्ग ओपिनियन
रूबीना दिलाइक ने अपने बेबाक अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया है। हर एक मुद्दे पर रूबीना दिलाइक ने बेबाकी के साथ ही अपनी बात सामने रखी है। सामने चाहे सलमान खान हो या फिर कोई कंटेस्टेंट रूबीना दिलाइक ने हमेशा से ही टू द प्वाइंट बात ही कही है। रुबीना दिलाइक के ओपिनियन इतने जबरदस्त होते है कि कई बार तो बिग बॉस भी सोच में पड़ जाते हैं।
2. जबरदस्त फैन फालोइंग
रुबीना दिलाइक की गिनती टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में होती है। ‘छोटी बहू’ से लेकर ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ तक रुबीना दिलाइक ने अच्छा-खासा फैन बेस तैयार कर लिया था। बिग बॉस में आकर रुबीना दिलाइक की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। रुबीना दिलाइक के लॉयल फैंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नॉमिनेशन के लिए सामने वोटिंग ट्रेंड्स में सबसे ऊपर वो ही रहती थी।
3. टास्क परफॉर्मर
रुबीना दिलाइक ने हर एक टास्क में अपना 100 प्रतिशत दिया है। ‘टिकट टू फिनाले’ को एक्ट्रेस ने इस अंदाज में खेला था कि सलमान खान भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे।
4. बन गई हैं सलमान खान की फेवरेट
‘बिग बॉस 14’ की शुरुआत में सलमान खान और रुबीना दिलाइक के थॉट्स भले ही ना मिले हो लेकिन शो खत्म होते-होते सलमान खान भी रुबीना दिलाइक को पसंद करने लगे हैं। अगर आपने पिछले 4-5 एपिसोड्स पर नजर मारी होगी तो आप भी इस बात से सहमत होंगे। रुबीना दिलाइक ही वो कंट्स्टेंट हैं, जिन्हें सलमान खान से समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा है।
5. कलर्स का बड़ा चेहरा
घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स भले ही ये बात ना मानें लेकिन सच तो यही है कि रुबीना दिलाइक कलर्स चैनल का बहुत बड़ा चेहरा हैं। रुबीना ने कलर्स के सुपरहिट सीरियल ‘शक्ति’ में काम किया है। बिग बॉस के पुराने सीजन्स में भी वो बतौर गेस्ट आ चुकी हैं। कलर्स का चेहरा होने के नाते कहीं ना कहीं रुबीना दिलाइक को इसका फायदा तो होगा ही। स्रोत: बॉलीवुड लाइफ