Dhoni Entertainment : माही ने शुरू की सेकंड इनिंग, लांच किया खुद का प्रोडक्शन हाउस, तमिल फिल्म से करेंगे शुरुवात
Dhoni Entertainment : “कैप्टन कूल” के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जो फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है और अब माही एक नई पारी की शुरूवात करने जा रहे हैं। जी हाँ, क्रिकेट के मैदान में अपने हुनर से विपक्षी को चित्त करने और रिकार्ड्स की लाइन लगाने वाले धोनी अब मनोरंजन जगत में कदम रखने जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से इस बता की चर्चा हो रही थी और आज इस पर स्टाम्प भी लग गया है, बता दे इन कि धोनी ने अपना प्रोडक्शन हाउस (Dhoni Entertainment) लॉन्च कर दिया है।
Dhoni Entertainment : पहली फिल्म होगी तमिल फिल्म
![Dhoni Entertainment](https://youthtrend.in/wp-content/uploads/2022/10/Dhoni.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी अपनी इस पारी की शुरुवात बॉलीवुड फिल्मों से ना कर के तमिल फिल्म से करने वाले हैं, माही दक्षिण के सुपरस्टार जैसे अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, धनुष, सूर्या और अन्य के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। आपको यह भी बताते चलें कि धोनी का यह प्रोडक्शन हाउस (Dhoni Entertainment) अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ शुरू कर रहे हैं। ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का कांसेप्ट उनकी पत्नी साक्षी धोनी का है, इस प्रोडक्शन हाउस के प्रोडूसर खुद महेंद्र सिंह धोनी होंगे और डायरेक्टर रानेश तहिल्मानी होंगे। हालाँकि फिल्म का नाम और उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
![Dhoni Entertainment](https://youthtrend.in/wp-content/uploads/2022/10/Dhoni1.jpg)
माही पर फिर बरसेगा फैन्स का प्यार
काफी वक़्त से क्रिकेट के मैदान से गायब रहने के बाद माही ने शोबिज इंडस्ट्री (South film industry) में धमाकेदार वापसी की है। उनके फैन्स उन्हें इस फील्ड (Dhoni Entertainment) में भी खूब पसंद करेंगे और यक़ीनन यहाँ भी माही कोई ना कोई कीर्तिमान बनायेंगे ही।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें