बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने Supporting Role निभाकर चुरा ली सारी लाइमलाइट, इनके आगे मुख्य किरदार भी फीके पड़ गए
Supporting Role | जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो सबकी निगाहें फिल्म के मुख्य कलाकार और उसकी कहानी पर टिकी होती है लेकिन ऐसी बहुत सी फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी है जिनमें मुख्य कलाकारों की जगह सपोर्टिंग कलाकार पूरी फिल्म में छाये रहे और मुख्य कलाकारों की सारी लाइमलाइट चुरा कर ले गए थे। आज हम आपकों 6 ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है।
कलाकार जिन्होंने Supporting Role में जीत लिया दिल
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)- जब तक है जान
2012 में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘जब तक है जान’ रिलीज हुई थी, वैसे तो फिल्म में कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आई थी लेकिन फिल्म में सपोर्टिंग रोल (Supporting Role) निभा रही अनुष्का शर्मा कटरीना कैफ के किरदार के आगे दमदार साबित हुई थी। फिल्म में दर्शको को कटरीना से ज्यादा अनुष्का का काम पसंद आया था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)- बदलापुर
फिल्म बदलापुर में अभिनेता वरुण धवन ने बेहतरीन अदाकारी निभाई थी, लगातार कॉमेडी रोल में नजर आने वाले वरुण इस फिल्म में एक सीरियस रोल में नजर आए थे। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक विलेन का रोल निभाया था, भले ही फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी थोड़े समय के लिए ही दिखाई दिये थे लेकिन उनकी अदाकारी ने फिल्म में वरुण धवन के किरदार को थोड़ा फीका जरूर कर दिया था।
परेश रावल (Paresh rawal)- हेरा फेरी
हेरा फेरी फिल्म अपने समय की सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में से एक है और आज भी इस फिल्म को देखकर हंसी से लोटपोट हो जाते है। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में थे जबकि परेश रावल सहायक अभिनेता (Supporting Role) की भूमिका में थे लेकिन फिल्म में परेश रावल के अभिनय ने तो दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया था।
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)- लेडीज वर्सिस रिकी बहल
रणवीर सिंह की कुछ सालों पहले एक फिल्म आई थी लेडीज वर्सिस रिकी बहल के नाम से, फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में नजर आई थी। इसी फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, लेकिन अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने अनुष्का शर्मा के अभिनय को फीका करते हुए फिल्म में बेहतरीन छाप छोड़ी थी।
सनी देओल (Sunny Deol- दामिनी
सनी देओल वैसे तो जबरदस्त एक्शन हीरो माने जाते है और हर फिल्म में अपने दमदार डायलाग से दर्शकों के दिलों पर छा जाते है। 1993 में दामिनी नाम से एक फिल्म आई थी जिसमें ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे। दामिनी में सनी देओल ने एक सपोर्टिंग रोल (Supporting Role) में वकील का किरदार निभाया था लेकिन अपने इस रोल की वजह से वो पूरी फिल्म में छाए हुए थे और लोग आज भी सनी देओल के उस मशहूर डायलाग ‘तारीख पर तारीख’ के लिए याद करते है।
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)- बाजीराव मस्तानी
फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मेन लीड रोल में थे और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में काशीबाई की भूमिका निभाई थी। भले ही प्रियंका चोपड़ा का किरदार सहायक भूमिका का था लेकिन पूरी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने इस किरदार में जान फूंक दी थी और इस फिल्म को ना केवल रणवीर और दीपिका बल्कि प्रियंका की एक्टिंग के लिए भी याद किया जाता है।