Bollywood Gossip

Mukesh Mill : अमिताभ बच्चन से लेकर बिपाशा तक इस खौफनाक जगह का नाम सुनते ही सहम जाते है कई फ़िल्मी सितारे

Mukesh Mill : वैसे तो दुनिया में कई ऐसी जगहें है, जिन्हें भूतिया (Haunted) और श्रापित कहा जाता है। जिसका नाम सुनकर भी लोग खौफ से डर जाते है। आज हम भी आपको एक ऐसी ही जगह के बार में बताएंगे, जो भारत की भूतिया जगहों में से एक मानी जाती है। ये एक ऐसी जगह है, जिसे Mukesh Mill के नाम से जानते है। जहां शूटिंग के दौरान बॅालीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार डर चुके है। उन्हें इस जगह पर किसी प्रेतात्मा (Ghost) के होने का अहसास हो चुका है। तो चलिए जानते है इस जगह के बारे में और इसके पीछे की क्या सच्चाई है। साथ ही उन सितारों का अनुभव जो यहां जाकर सहम चुके है…

हम जिस मुकेश मिल (Mukesh Mill) की बात कर रहे हैं, उसका नाम है Mukesh Mill, जिसका इतिहास 158 साल पुराना है। यहां जो भी शख्स गया हर किसी के साथ कुछ न कुछ अजीब घटनाएं घटित हुई है। इस जगह के बारे में लोग कहते हैं कि यहां प्रेत आत्माओं का वास है। यहां पर लोग आने जाने से डरते है। ये जगह हॉन्टेड फिल्मों की शूटिंग के लिए फेमस है। यहां पर कई तरह की हॅान्टेड (Haunted) फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यह भूतिया फिल्म की शूटिंग के लिए एक परफेक्ट स्पॅाट माना जाता है। इसके बावजूद इस जगह को लेकर कई फिल्मी कलाकारों में इतना डर है कि वे यहां आने से कतराते है।

Mukesh Mill : इस तरह बना भूतिया

Mukesh Mill

सन् 1852 में Mukesh Mill का निर्माण किया गया था। ये मिल बहुत ही बड़ा है, जो जगह करीब 10 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है। एक समय में यहां बहुत बड़ी बड़ी कपड़े की फैक्ट्री हुआ करती थी। लेकिन अचानक सन् 1970 में इस जगह पर एक बहुत बड़ा शॉट सर्किट हुआ, जिसके कारण ये मिल बुरी तरह से आग की चपेट में झुलस गई। लेकिन दो साल बाद इस मिल को दोबारा ठीक करके चलाया गया। वहीं कुछ सालों बाद फिर इस मिस में आग लग गई, जिसमें इसका एक कोना-कोना बुरी तरह जलकर राख हो गया। जिसके बाद Mukesh Mill खंडहर में तब्दील हो गई और अबतक ये वैसी ही है।

ये बॉलीवुड सितारे शूटिंग के दौरान डर चुके है

Mukesh Mill

बता दें कि, सन 1984 के बाद से Mukesh Mill को हॉन्टेड फिल्मों की शूटिंग के लिए किराये पर दिया जा रहा है। ये डरावनी जगह दक्षिण मुंबई (Mumbai) के एन ए सावंत मार्ग पर स्थित है। इसके आसपास का माहौल इतना शांत रहता है कि इस मिल के आस-पास भी कोई डर के कारण नहीं फटकता।

Emraan Hashmi

मुकेश मिल (Mukesh Mill) में ही फिल्म राज-द मिस्ट्री कंटीन्यूज की शूटिंग हुई थी। वहीं शूट के दौरीन एक्ट्रेस कंगना रानाउत, एक्टर इमरान हाशमी और अध्ययन सुमन को कई बार किसी साये के अपने आसपास होने का अहसास होता रहता था।

Mukesh Mill

Bipasha Basu

मुकेश मिल (Mukesh Mill) में बिपाशा बासु के साथ भी अजीबो-गरीब घटना हो चुकी है। बता दें कि, फ़िल्म गुनाह की शूटिंग करते वक़्त बिपाशा बासु कभी अकेले सोना पसंद नहीं करता थीं क्योंकि कभी उन्हें अपने कमरे में किसी के होने का अहसास होता तो कभी किसी साये का। जब भी वो इस फ़िल्म शूटिंग करती थी वो डॉयलाग याद नहीं कर पाती थी, लेकिन जब उन्होंने अपना रूम बदला तो उन्हें डॉयलाग याद होना शुरू हो गये।

Mukesh Mill

वहीं इसे लेकर लोगों का कहना है कि जिस मुकेश मिल में फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी वहां बहुत लोगों की आकस्मिक मौत हो गई थी। इसके बाद वहां कई हादसे ऐसे भी हुए, जिसमें कुछ लोगों की मौत तक हो गई थी। करीब 10 दिनों बाद वहां एक लड़की दूसरी टीम के साथ शूटिंग के लिए आई तो उसे भूत ने पकड़ लिया। बताया गया कि वह इतनी डरावनी लगने लगी कि यूनिट वालों के उसे देख रोंगटे खड़े हो गए। वह लड़की हॉरर फिल्मों से कहीं ज्यादा डरावनी लगने लगी थी, और अजीब तरीके से पेश आने लगी। जिसे देखकर पूरी यूनिट घबरा गई और इधर-उधर भागने लगी। वहीं कुछ देर बाद वह लड़की बेहोश हो गई और बाद में पता चला कि हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। ये सुनने के बाद एक्ट्रेस बिपाशा इतना डर गई कि उन्होंने कसम खा ली कि फिर कभी भी मुकेश मिल (Mukesh Mill) में शूटिंग नहीं करेंगी।

Fardeen Khan

बता दें कि मुकेश मिल में जिन लोगों ने रात में फिल्मों की शूटिंग की है, उन्हें बहुत कुछ ऐसा अजीब अनुभव किया है कि उनके पास पास कोई न कोई किस्सा बताने के लिए है। युवा निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा बताते हैं कि, ”मिल में चिमनी के पास पीपल का एक पेड़ है। कहा जाता है कि वहां भूत-प्रेत रहते हैं। एक खिलाड़ी एक हसीना फिल्म की शूटिंग के समय फरदीन खान ने कहा कि यूनिट का कोई भी व्यक्ति अगर अकेले चिमनी के पास चला जाएगा तो वे उसे दस हजार रूपए नकद देंगे, लेकिन किसी ने भी डर के कारण वहां जाने की हिम्मत नहीं की।

c

Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुकेश मिल (Mukesh Mill) में शूटिंग के दौरान सहम चुके है। बता दें कि फिल्म ‘हम’ के गाने चुम्मा-चुम्मा दे दे की शूटिंग यहीं से हुई थी, उस दौरान अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री किमी को भी किसी आत्मा के आस-पास होने का एहसास हुआ था। इसका जिक्र अमिताभ ने अपने ब्लॅाग में भी किया था।

Mukesh Mill

Varun Dhawan And Yami Gautam

फिल्म बदलापुर के कई सीन इसी मुकेश मिल (Mukesh Mill) में ही शूट किए गए है। फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण धवन और यामी गौतम को भी किसी के पास होने का अहसास हो रहा था। जिसकी वजह से दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ ही रहा करते रहते थे।

Mukesh Mill

Kamya Punjabi

बनूं मैं तेरी दुल्हन सीरियल की शूटिंग भी मुकेश मिल से हुई है। वहीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी रात करीब 8 बजे सीरियल के एक कमबैक सीन की शूटिंग कर रही थी। तभी उन्हें किसी ने आकर बताया कि मिल में दूसरी तरफ एक लड़की है। वह अजीब आवाज में बोल रही है कि यहां से चले जाओ। यह मेरी जगह है। इसे लेकर काम्या ने बताया कि उनके डायरेक्टर और यूनिट के लोग उस लड़की को देखने गए। वो भी जाने वाली थी, लेकिन अपने मन में वो कोई ऐसा डरावना सीन नहीं बैठाना चाहती थी। काम्या ने बताया कि वहां शूटिंग के दौरान उनकी कई चीजें भी गायब हो चुकी है।

सीरियल की शूटिंग के दौरान घटी ये घटना

कहा जाता है कि एक बार मुकेश मिल में किसी हॉन्टेड सीरियल की शूटिंग के दौरान यूनिट की एक लड़की में आत्मा घुस गई। जिसके बाद सभी को वहां से तुरंत जाने को कहा गया। लोगों के अनुसार वो आवाज़ किसी आदमी की तरह थी। जिसके बाद तुरंत पैकअप कर लिया गया।

Mukesh Mill

बता दें कि यहां कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसके कारण कई फिल्मी कलाकारो और निर्माताओ ने यहां शूटिंग करने से मना कर दिया। ऐसा माना जाता है की यहां आत्माओं का वास है और ये आत्मा उन लोगों की है जो यहां आग में झुलसकर मर गए थे। इस भूतिया मुकेश मिल में केवल दिन में शूटिंग होती है। यहां “आहट” और “ससस….फिर कोई है” है जैसी कई टीवी हॉरर सीरियल की शूटिंग हो चुकी और इस दौरान यहां ऐसी तमाम घटनाएं देखी और महसूस की जा चुकी है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें