Entertainment

Bollywood Celebs And Their First Karwa Chauth |अलिया से मौनी रॅाय तक, ये एक्ट्रेस मनाएंगी अपना पहला करवाचौथ

First Karwa Chauth of Bollywood Actress : इस साल 13 अक्टूबर को सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का व्रत करेंगी। इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाएं-पिएं निर्जला व्रत करती है और शाम में 16 श्रृंगार कर आभूषण आदि पहन कर शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय की पूजा करती है, फिर चांद निकलने के बाद अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारण करती है। यह व्रत सभी सुहागिनों के लिए बहुत ही खास होता है। वहीं बहुत सी महिलाएं ऐसे भी है, जिनका ये पहला करवा चौथ व्रत होगा, इनमें कई एक्ट्रेस भी (First Karwa Chauth Fast Of Actress) है। जो अपने करवाचौथ व्रत को लेकर बहुत एक्साइटेड है। इस साल इंडस्ट्री के कई Couples ऐसे है जो शादी के बंधन में बंधे है। तो चलिए जानते है कौन-कौन सी एक्ट्रेस है जो अपना पहला करवा चौथ (First Karwa Chauth) मनाने वाली है।

First Karwa Chauth of Bollywood Actress : ये एक्ट्रेस मानाएंगी पहला करवाचौथ

Bollywood Celebs First Karwa Chauth

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

पहला करवा चौथ (First Karwa Chauth Fast Of Actress) मनाने की लिस्ट में सबसे पहला नाम बॅालीवुड के सबसे फेमस और क्यूट कपल एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर कपूर का है। जो इसी साल एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं और जल्द ही ये दोनों कपल पेरेंट्स भी बनने वाले है। ऐसे में देखा जाए तो इनका करवा चौथ और भी स्पेशल होगा।

First Karwa Chauth Fast Of Actress

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का भी यह पहला करवा चौथ है, जिन्होंने इसी साल एक्टर विक्की कौशल से शादी की है। इस बार कैटरीना भी अपने ससुरालवालों के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली है।

First Karwa Chauth Fast Of Actress

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का भी यह पहला करवा चौथ व्रत है, उन्होंने पिछले साल दिसंबर महीने में अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की थी।

First Karwa Chauth Fast Of Actress

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी इसी साल फरवरी में बिजनेसमैन वरुण के साथ सात फेरे लिए है। करिश्मा का भी यह पहला करवा चौथ का व्रत होगा।

First Karwa Chauth Fast Of Actress

शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar)

एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर का भी यह पहला करवा चौथ व्रत है। उन्होंने इसी साल फरवरी महीने में एक्फर रहान अख्तर से शादी की है।

First Karwa Chauth Fast Of Actress

मौनी रॉय (Mouni Roy)

इस लिस्ट में एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी नाम शामिल है, उन्होंने भी इसी साल जनवरी में बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार से शादी की है। बता दें कि मौनी और सूरज लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें