
Manoj Bajpayee भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड सितारों पर फिर लग रहा कोरोना का ग्रहण
लगातार सुर्खियों में यह खबर आ रही है कि बॉलीवुड फिर से कोरोना वायरस के चपेट में आ रहा है. इसी दौरान रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के बाद बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपाई (Manoj Bajpayee) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल वह इस वक्त सेल्फ आइसोलोशेन में है, इस बात की जानकारी खुद उनकी टीम ने आधिकारिक तौर पर दी है।
Manoj Bajpayee कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, मनोज बाजपाई अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए व्यस्त थे. इसी दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गए कोरोना की चपेट में आने के बाद मनोज बाजपाई ने खुद को सेल्फआइसोलेशन में रखा गया है. उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है. अब मनोज बाजपाई जब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते उनकी शूटिंग रुकी रहेंगी उनके ठीक होने के बाद ही शूटिंग आगे बढ़ेगी.

कई प्रोजेक्ट पर व्यस्त थे मनोज
मनोज बाजपाई इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं. वह अपनी आने वाली कई फिल्मों में और वेब सीरीज में व्यस्त हैं. उनकी आने वाली सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का उनके फैंस फ्लावर्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके फैंस काफी परेशान भी हो गए हैं.
मनोज बाजपाई के टीम का बयान
मनोज बाजपाई के कोरोना मुझे टिप होने की खबर उनके टीम के तरफ से एक बयान में जारी किया गया है. खबर है कि उनकी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मनोज बाजपाई ने भी अपना कोविड टेस्ट करवाया था. जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव आया.
फिलहाल उनकी तबीयत अभी ठीक है और उन्होंने खुद को घर पर क्वॉरेंटाइन किया हुआ है. वह अभी पूरी सावधानी भी बरत रहे हैं. मनोज बाजपाई के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनकी फिल्म की शूटिंग को भी रोक दिया गया है.