Bollywood GossipEntertainment

Kriti Senon का सीता माँ का लुक और 24 कैरेट गोल्ड वाली साड़ी में खूबसूरत अंदाज ने जीता फैन्स का दिल

Entertainment Desk: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Senon) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ और इस मौके पर उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस मौके पर एक्ट्रेस वाइट एंड गोल्ड साड़ी पहनकर पहुंची थीं और मां सीता के रोल में उनका लुक यहां भी इंस्पायर करता दिख रहा था। उन्होंने इस साड़ी को फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से पिक किया था।, जिसमें Kriti Senon का एलिगेंट ट्रेडिशनल लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। इस साड़ी पर इंट्रीकेट वर्क के साथ कॉपर और गोल्ड का काम किया गया था।

Kriti Senon

Kriti Senon ने पहनी सुंदर साड़ी

Kriti Senon की इन तस्वीरों को फैशन स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वह कस्टम डिजाइन वाइट साड़ी में दिख रही हैं। इस खूबसूरत साड़ी पर इंट्रीकेट डिजाइन डिटेल्स दिख रही थी। ये एक तरह की विंटेज साड़ी थी, जिसे केरला के कॉटन फैब्रिक से बनाया गया था। साड़ी पर खादी ब्लॉक प्रिंट नजर आ रहे थे और 24-कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया था।

डिजाइनर ने रखा इन बातों का खास ध्यान​

कृति की ये साड़ी ऊपर से लेकर नीचे तक प्लेन थी जबकि बॉर्डर पर की गई जरदोजी कढ़ाई उसे सुंदर बना रही थी। डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने बताया कि माता सीता की भव्यता को दिखाने के लिए कृति के लिए इस तरह की साड़ी तैयार की गई थी। जिसमें स्टाइल के साथ सादगी वाला भाव भी नजर आए। यही कारण है कि उन्होंने साड़ी बनाने में प्योर फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया था।

​ब्लाउज पर थी कॉपर एंब्रॉइडरी​

अभिनेत्री Kriti Senon के लुक को कम्पलीट करने के लिए इस ऑफ-वाइट साड़ी के साथ एक और प्लीटेड साड़ी को ऐड किया गया था, जिसे उन्होंने एक कंधे पर कैरी किया हुआ था। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल तरह से ड्रेप करने के लिए उसके पल्लू को खुला छोड़ा था। हसीना ने साड़ी के साथ जो ब्लाउज पहना था, उस पर कॉपर की फ्लोरल एंब्रॉइडरी की गई थी।

Kriti Senon

कृति ने यूं लुक किया कम्पलीट​

अदाकारा Kriti Senon ने अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए सुंदर ईयररिंग्स पहने थे। हाथ में ओरनेट गोल्ड बैंगल्स और स्टेटमेंट रिंग्स कैरी की थी। वहीं बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए सफेद गुलाब के फूलों के गजरे से उसे सजाया हुआ था। मेकअप के लिए कृति ने लाइट मेकअप के साथ शार्प कॉन्टोर, डिफाइन्ड आईब्रोज, न्यूड लिप शेड और ब्लश से राउंड-ऑफ किया था। (साभार : नवभारतटाइम्स.इंडियाटाइम्स.कॉम/फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @sukritigrover, @abujanisandeepkhosla)

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.