PPF: इस तरीके को अपनाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बेहद आसान है ये ट्रिक
Youthtrend Money Bazaar Desk : आज के समय में बढ़ते हुए खर्च और महंगाई के कारण हर कोई यही चाहता हैं कि जब वो रिटायर हो तो उसके पास अच्छा खासा पैसा हो, और वैसे भी करोड़पति बनने की किसकी इच्छा नहीं होती, बहुत से लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अलग-अलग जगह इन्वेस्ट करते हैं जिसमें म्यूचअल फण्ड, शेयर मार्केट, ईपीएफ इत्यादि। हालाँकि इन सबसे एक और बेहतर विकल्प हैं अपने पैसे को बिना किसी रिस्क के इन्वेस्ट करने का, वो विकल्प हैं पीपीएफ का, जी हां पीपीएफ के जरिए आप अपने लिए रिटायरमेंट के समय अच्छा पैसा जोड़ सकते हैं, आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहें हैं कि किस तरह लंबे समय के लिए निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं।
आज के समय में हर किसी की हैं पसंद पीपीएफ
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आज के समय में लोगों के लिए लंबे समय तक निवेश करने के लिए सबसे बेहतर और लोकप्रिय ऑप्शन हैं, पीपीएफ में निवेश के साथ-साथ बचत करना बहुत ही आसान हैं, पीपीएफ में निवेशकों को 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता हैं। पीपीएफ में निवेश करने की एक और मुख्य वजह ये हैं कि ये योजना भारत सरकार की ही एक योजना हैं, इसमें निवेश करने पर आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता, आसान शब्दों में समझा जाए तो पीपीएफ में निवेश करने पर निवेशकों को किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता।
पीपीएफ में निवेशकों को मिलता हैं कितना टैक्स बेनेफिट
सरकार के द्वारा तय नियमानुसार कोई भी निवेशक अपने पीपीएफ एकाउंट में किसी भी वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट ले सकता हैं, यानी हर साल 1.5 लाख तक के निवेश पर निवेशकों को टैक्स बेनिफिट मिलेगा। पीपीएफ स्कीम की अवधि 15 वर्ष की होती हैं और अगर चाहें तो पीपीएफ खाते को हर 5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता हैं, निवेशकों को हर 5 सालों में पीपीएफ एकाउंट का विस्तार करने के लिए फॉर्म-एच जमा करवाना होगा।
किस तरह बन सकते हैं आप करोड़पति
जैसाकि हम जानते हैं कि पीपीएफ में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत हैं, तो मान कर चलिए किसी निवेशक ने हर फाइनेंसियल ईयर (वित्तीय वर्ष) में 1.5 लाख रुपये यानी 12,500 प्रति माह जमा किए तो पीपीएफ कैलकुलेटर की गणना के मुताबिक 15 वर्ष बाद उनकी मैच्युरिटी राशि लगभग 40,68,210 रुपये होगी लेकिन हमें तो करोड़पति बनना हैं। अब आपकों अपने पीपीएफ खाते को हर 5 साल के ब्लॉक में 2 बार आगे बढ़ाना होगा यानी 10 साल के लिए बढ़ाना होगा। अब ये समझिए कि निवेशक ने हर साल 1.5 लाख रुपये लगातार 25 वर्ष निवेश किए तो ब्याज दर 7.1 होने से उन्हें 25 साल बाद 1,02,40,260 रुपये मिलेंगे।