बचपन में टीवी जगत पर राज कर चुके ये फेमस बाल कलाकार आज दिखते हैं ऐसे
टीवी जिसे इडियट बॉक्स भी कहा जाता था, आज उसी इडियट बॉक्स पर हमें अलग-अलग चैनलों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम देखने को मिलते हैं, हर धारावाहिक की अपनी कहानी होती हैं जो उसकी स्टार कास्ट के इर्द गिर्द घूमती हैं, आमतौर पर हम बड़े कलाकारों को ही याद रखते हैं लेकिन उनमें काम करने वाले बाल कलाकार भी किसी से कम नहीं होते।
ऐसे कलाकार अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं भले ही शाका लाका बूम बूम का संजू हो या सोनपरी की फ्रूटी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने वाली टप्पू सेना हो, इन सभी का सीरियल में एक अहम किरदार होता हैं। आज हम आपको टीवी दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे बाल कलाकारों के बारें में बताने जा रहें हैं जो अब बड़े हो चुके हैं।
देवों के देव महादेव में निभाई थी अशोक सुंदरी की भूमिका
एहसास चन्ना ने देवों के देव महादेव में अशोक सुंदरी का किरदार निभाया था, उस समय उनकी आयु मात्र 10 वर्ष की थी लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने किरदार को निभाया था सभी दर्शक उनके अभिनय के कायल हो गए थे और दर्शकों के दिलों में उन्होंने जगह बना ली थी। उसके बाद इन्होंने कुछ और सीरियल्स में काम किया, ये बाल कलाकार अब बड़ी हो चुकी हैं और फिलहाल वो अपने यूट्यूब चैनल पर नजर आती हैं।
इस कड़ी में अगला नाम हैं रोशनी वालिया का जिन्होंने भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप में महारानी अजबदे पुनवार की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, सिर्फ 13 साल की उम्र में इन्होंने इतना संजीदा किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया था, उसके बाद ये बालिका वधु में भी नजर आई थी और अब ये बाल कलाकार 19 वर्ष की हो चुकी हैं और वर्तमान में तारा फ्रॉम सितारा में मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं।
टीवी पर्दे का सबसे चर्चित चेहरा हैं अवनीत कौर
शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने अवनीत कौर को टीवी पर नहीं देखा होगा, बल्कि अगर ये कहा जाए कि अवनीत टीवी इंडस्ट्री का एक प्रसिद्ध चेहरा हैं तो गलत नहीं होगा, एक मुट्ठी आसमान, मेरी मां में काम किया था। ये बाल कलाकार अब बड़ी होने के साथ-साथ और भी सुंदर हो गई हैं वर्तमान में अवनीत सब टीवी के शो अलादीन में जैस्मीन की भूमिका निभा रहीं हैं।
ये भी पढ़े :-20 साल की भी नहीं हैं टीवी जगत की ये एक्ट्रेस, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान
अब हम बात कर रहें हैं 2009 में आये शो मीरा में मीरा का बाल रूप निभाने वाली आशिका भाटिया ने इस शो में इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा किरदार निभा कर सबको अपने अभिनय का दीवाना बना दिया था, इस शो के अलावा वो सोनी टीवी के परवरिश में नजर आई थी और उसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई के चलते अभिनय से दूरी बना ली थी। आशिका फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी नजर आई थी, फिलहाल वो टिकटोक पर बहुत एक्टिव हैं जहां उनके मिलियन फैंस हैं।
करिश्मा का करिश्मा में निभाया था रोबोट का किरदार
आपकों स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ शो करिश्मा का करिश्मा तो याद होगा जो एक अंग्रजी कार्यक्रम स्मॉल वंडर की तर्ज पर बनाया गया था, उसके हिंदी प्रारूप यानी करिश्मा का करिश्मा में रोबोट का किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला उस समय केवल 6 वर्ष थी लेकिन अपनी क्यूटनेस और बेहतरीन अदाकारी के चलते इन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया था। इस कार्यक्रम के अलावा वो कहीं और नजर नहीं आई, फिलहाल वो 24 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक वो टीवी पर्दे से दूर हैं।