बॉलीवुड के इन मशहूर सेलिब्रिटीज ने कुछ इस अंदाज में मनाया वेलैंटाइन डे
कल 14 फरवरी के दिन पूरे देश में आशिक़ों के त्यौहार वेलेंटाइन डे की धूम मची रही और ऐसे में हमारे बॉलीवुड के सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते है तो आइये हम आपको ले चलते है बॉलीवुड के सेलेब्स की दुनिया में और बताते हैं इस वेलेंटाइन डे पर किसने क्या क्या संदेश दिया है।
आमिर खान
सबसे पहले बात करते है बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी हैं |आमिर खान की पहली फिल्म थी कयामत से क़यामत तक जो की एक ट्रैजिक लव स्टोरी थी आपको बता दे की इस वैलेंटाइन आमिर खान ने बहुत ही रोमांटिक तरह से सेलिब्रेट किया है उन्होंने वेलेंटाइन डे सेलेब्रेट करने के लिए अपनी स्पोर्ट ड्रामा जो जीता वही सिकंदर का गाना पहला नशा को चुना है और इसके साथ ही आमिर ने ट्विटर पर लिखा है- दोस्तों, वेलेंटाइन डे पर अपना गाना पहला नशा सुन रहा हूँ जो की इस दिन के लिए एक मुकम्मल गीत हैऔर यह गाना मुझे ख़ुद भी बहुत पसंद है और मेरी तरफ से आप सभी को वेलेंटाइन डे की बहुत बहुत शुभकामनाएं |
यह भी पढ़े :वैलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंधे थे ये 5 सितारे
Hey guys, listening to my song Pehla Nasha on Valentine’s Day! Ideal song for this day :-). And, I must say it’s one of my own favourites. Wishing all of you a happy Valentine’s Day!
Love.
a.— Aamir Khan (@aamir_khan) February 14, 2018
सलमान खान
ये तो हम सभी जानते हैं की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी वेलेंटाइन डे का इंतज़ार रहता है ,लेकिन इस मामले में सलमान ख़ान हमेशा से ही चुप रहते हैं। हालांकि वेलेंटाइन डे विश करने के लिए उन्होंने अपने जीजाजी आयुष शर्मा की डेब्यू फ़िल्म लवरात्रि का पहला पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ ही मोहब्बत के दिन की शुभकामनाएं दी हैं।
Yeh Valentines Day par wishing everyone #Loveratri . @aaysharma @Warina_Hussain @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/mGiv2rCCZg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2018
अक्षय कुमार
पैडमैन बने अक्षय कुमार ने वेलेंटाइन डे पर सभी मोहब्बत करने वालों को संदेश दिया है कि वे सभी इस ख़ास दिन पर अपनी महिला पार्टनर को कैंडी और चॉकलेट्स के साथ ही पैड का तोहफा देना ना भूले
Don't forget to buy all the Women in your life Pads as well as Candies, Chocolates & Flowers this Valentines Day 💖 Celebrate Her. #Period pic.twitter.com/BFVmKRJLcj
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 13, 2018
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने वेलेंटाइन डे के मौक़े पर ख़ुद के उगाए गुलाब की फोटो शेयर की है हालांकि उन्होंने इसके साथ कोई भी प्रेम का संदेश नहीं लिखा है।
कृति सनोन
बरेली की बर्फ़ी कृति सनोन ने समानता का संदेश देते हुए वेलेंटाइन डे की मुबारकबाद दी है।
“Ishq mein Khuda hai.
Khuda se hee toh ishq hai
Jisne Ishq mein Khuda ko dekha nahi, Usne ishq kiya nahi.
Na Khud se, na Mehboob se, na hee Khuda se”-Ayushmann #HappyValentinesDay
Oru Adaar Love song depicts the first fountain of love, which is the purest. As pure as God.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) February 14, 2018
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने अपनी लिखी लाइंस के साथ वेलेंटाइन डे विश किया है, वहीं ओरु अदार लव के गाने को प्रमोट भी किया है जिसने प्रिया प्रकाश वारियर को इन्टरनेट का सेंसेशन बना दिया है।