DIY : कोरोना में नहीं मिल रही पार्लर की कई सुविधाएँ तो इस तरह से घर बैठे करे पेडीक्योर
हम पेडीक्योर करवाने के लिए पार्लर में जाते हैं और अच्छी-ख़ासी रकम पार्लर में देकर चले आते हैं| दरअसल पार्लर जाकर पेडीक्योर करवाने के मतलब समय और पैसो की बर्बादी होती हैं| ऐसे में यदि आप घर बैठे ही पेडीक्योर कर ले तो फिर क्या बात, इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी| बता दें कि लोग पैरों को देखकर ही इंसान के व्यक्तित्व का पता लगा लेता हैं, इसलिए हमेशा अपने पैरों की साफ-सफाई करनी चाहिए|
घर में ऐसे करें पेडीक्योर
यह भी पढ़ें : इस पत्ते के इस्तेमाल से जड़ से खत्म हो जाएगी खुजली, पहले दिन से ही दिखने लगेगा असर
(1) पहले स्टेप में आप अपने नाखून को अच्छे से साफ कर काट ले और अपने नाखूनों को अच्छे से साफ कर धूल-मिट्टी को निकाल ले|
(2) दूसरे स्टेप में एक टब में हल्का गुनगुना पानी ले और इसमें नमक, शैंपू, नींबू के जूस और हाइड्रोजन परक्साइड की लिक्विड मिला ले या फिर इसे आप छोड़ सकते हैं| अब अपने पैरों को टब में कुछ देर रखे| इसके बाद ब्रश की सहायता से अपने पैरों को अच्छे से साफ कर ले|
(3) तीसरे स्टेप में स्क्रब करना हैं, इसके लिए आप बाजार के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपने घर पर शहद, नींबू के रस और शुगर को मिलकर स्क्रब तैयार करके लगा ले| 5 मिनट तक अपने पैरों को स्क्रब करने के बाद, पैरों को धूल कर अच्छे से पोंछ ले|
(4) चौथे स्टेप में आपको मॉइस्चराइजर अपने पैरों में लगा ले, आप कोई भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं| मॉइस्चराइजर लगाने के बाद आप रात को मोजा पहन कर सो जाए|
(5) चार स्टेप पूरा करने के बाद आपके पैर खूबसूरत नजर आने लगते हैं और अपने पैरों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए नेल पेंट लगा ले| इस पेडीक्योर का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार जरूर करे|
Best Dialogues of Irrfan Khan | RIP Irrfan Khan