आपके भी उंगलियों और तलवे पर बनते हैं ऐसे निशान तो जरुर पढ़ें यह ख़बर, वरना पछताना पड़ेगा
आपने कई लोगों के पैरों में एड़ियों या उँगलियों के पास इस तरह का निशान जरूर देखा होगा और ऐसे निशान को स्थानीय भाषा में घट्टा कहते हैं| लेकिन क्या आप इसके होने के नुकसान के बारे में जानते जानते हैं, यदि नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं और आप इससे कैसे छुटकारा पाएंगे|
यह भी पढ़ें : रात को 1 चम्मच गुनगुने पानी के साथ पी लें ये चीज, दूर हो जाएगा मोटापा व झुर्रियां
घट्टे पड़ने के कारण
घट्टा छोटे जूते-चप्पल और बगैर मोजे के जूते पहनने के कारण होता हैं| बिना मोजे के जूता पहनने से आपके स्किन पर घर्षण बल लगता हैं और बहुत गहरा दबाव भी पड़ता हैं जिसके कारण वहाँ की स्किन मोटी हो जाती हैं और वहाँ घट्टा पड़ जाता हैं और यह देखने में बहुत खराब लगता हैं|
Reason in Hands and Feet Numbness | हाथों व पैरों के सुन्न होने के चौका देने वाले कारण
घट्टे से होने वाला नुकसान
घट्टे का लंबे समय तक इलाज ना करने पर बनियन और हैमर टो, जैसी बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती हैं और इसके कारण पैरो की हड्डियों का आकार भी बिगड़ सकता हैं| जिसके कारण आपको पैरो संबन्धित कई और समस्या उत्पन्न हो सकती हैं|
घरेलू उपचार
घट्टे से छुटकार पाने के लिए आप रात में सोते समय घट्टे वाले स्थान पर केले का छिलका बांध ले और फिर इसके ऊपर से मोजा पहन कर सो जाए| आप ऐसा लगातार एक सप्ताह करे और आपको इसका लाभ नजर आने लगेगा|
एक हफ्ते बाद ही घट्टे की समस्या से आपको निजाद मिल जाएगा और आपको डॉक्टर के पास जाकर इसका इलाज भी नहीं करना पड़ेगा| जिससे आपके पैसे की भी बचत हो जाएगी और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर बैठे इसका इलाज कर सकती हैं|