एयरहोस्टेस की जिंदगी का यह कड़वा सच, वीआईपी पैसेंजर करते हैं ऐसा काम
बहुत सारी ऐसी लड़कियां एयरहोस्टेस बनने का सपना देखती हैं क्योंकि एयर होस्टेज का जॉब काफी ग्लैमरस होता हैं और इस जॉब के जरिये विदेश घूमने का मौका भी मिलता हैं| इस कारण ज़्यादातर लड़कियां एयर होस्टेज बनाना चाहती हैं| बता दें कि यह जॉब जितना ग्लैमरस और रोमांचक और मजेदार नजर आने वाला जॉब आसान नहीं होता हैं|
यह भी पढ़ें : Google New Tool: गूगल ने जारी किया नया टूल, अब आसानी से डिलीट कर पाएंगे अपनी सर्च हिस्ट्री
एक एयर होस्टेज के ऊपर फ्लाइट से जुड़ी कई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता हैं और कभी-कभी तो उन्हें बहुत ही मुश्किल दौर से गुजरना भी पड़ता हैं| दरअसल एक एयर होस्टेज अपने यात्रियों का ध्यान रखती हैं और उनके बदतमजियों को भी बर्दाश्त करती हैं| बता दें कि हाल में एक एयर होस्टेज के जॉब को लेकर सर्वे किया गया हैं| जिसमें एयर होस्टेजो से उनके जॉब से जुड़ी परेशानियों के बारे में पूछा गया तो जो बात सामने आयी वो बहुत ही घिनौनी हैं|
जी हाँ एक एयर होस्टेज ने बताया कि एक बार एक यात्री ने उनके फोन पर ही टॉइलेट कर दिया था और यह एक इण्टरकॉम फोन था, यह फोन एयर होस्टेज इस्तेमाल करती हैं| उस यात्री के इस हरकत से पूरी फ्लाइट गंदी हो गयी और सभी यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी|इसके अलावा एक एयर होस्टेज ने बताया कि एक बार एक यात्री ने उसकी जूठी सैंडविच खा ली थी और जब उससे ऐसा करने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उस सैंडविच में एयर होस्टेज के लिस्टिक लगे थे|
इतना ही एयर होस्टेजो ने बताया कि जब फ्लाइट लेट होती हैं तो कुछ यात्री फ्लाइट को ही अपना घर समझ लेते हैं और हद से ज्यादा शराब पी लेते हैं और शराब के नशे में वो बहुत ही गंदी हरकते करते हैं और कई यात्री बिना तो बिना कपड़े के भी सो जाते हैं| लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल फ्लाइट में ऐसा करना नियमों के खिलाफ होता है और ऐसी हरकते करने पर सजा भी हो सकती हैं|