5 जून 2020 चंद्रग्रहण: जानें कितने बजे शुरू होगा चंद्रग्रहण, गर्भवती महिला पर क्या असर
हम सब जानते हैं कि जून के महीने में दो ग्रहण पड़ने वाले हैं एक चंद्रग्रहण और दूसरा सूर्यग्रहण, कहा जाता हैं कि ग्रहण का सबसे ज्यादा असर गर्भवती महिलाओं पर होता हैं। आज हम आपको ये बताने जा रहें हैं कि कौन से ग्रहण का गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा असर पड़ेगा और किस ग्रहण का ज्यादा महत्व हैं?
5 जून को उपछाया चंद्रग्रहण
आपको भी सोशल मीडिया और कई अन्य सूत्रों से ये पता चला होगा कि आने वाली 5 जून को देश में चंद्रग्रहण पड़ रहा हैं, दरअसल 5 जून को होने वाला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा जिसका धार्मिक दृष्टि से महत्व नहीं हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार उपछाया चंद्रग्रहण होने से इसको लेकर कोई भी उपाय करने की आवश्यकता नहीं हैं।
कल लगेगा साल का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, बचकर रहे, कर लेंगे ये काम तो पछताएंगे आप
यहां ये जानना भी जरूरी हैं कि इस साल कोई भी चंद्रग्रहण नहीं हैं बल्कि 10 जनवरी को पड़ा ग्रहण भी उपछाया चंद्रग्रहण ही था। 5 जून को चंद्रग्रहण ना होने से चंद्रमा का कोई भी हिस्सा ग्रस्त नहीं होगा और पृथ्वी की कोई भी छाया चंद्रमा पर नहीं पड़ेगी इसलिए चंद्रग्रहण होने का तो सवाल ही नहीं उठता। जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आती हैं तब चंद्रग्रहण होता हैं, ऐसे में पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती हैं।
गर्भवती महिला पर नहीं होगा चंद्रग्रहण का कोई प्रभाव
5 जून को उपछाया चंद्रग्रहण होने से इसका गर्भवती महिलाओं पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसके अलावा उन्हें कोई अलग से सावधानी बरतने की भी जरूरत नहीं हैं। लेकिन गर्भवती महिलाओं को 21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण से सावधान रहने की जरूरत हैं, ये सूर्यग्रहण काफी ज्यादा दिक्कतें पेश कर सकता हैं।
#ChandraGrahan2020 | साल का सबसे लंबा और भयानक #ग्रहण, #गर्भवती_महिलाएं रखें इन बातों का विशेष ध्यान
बताया जाता हैं कि सूर्यग्रहण के समय नकारात्मक शक्तियां ज्यादा प्रभावी होती हैं जिसका असर गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा पड़ता हैं, इसके अलावा ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर जाने की मनाही होती हैं। ग्रहण के समय महिलाओं को नुकीली चीजों से भी बचकर रहने की सलाह दी जाती हैं, ग्रहण के समय ना तो खाना बनाना चाहिए और ना ही कुछ खाना चाहिए।
कैसे करे ग्रहण से बचाव
ज्योतिशास्त्र के अनुसार ग्रहण के समय अपने पास नारियल रखने से ग्रहण की काली शक्तियों का असर कम हो जाता हैं, इसके अलावा सूतक लगने से पहले खाने पीने की सभी वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डालने से खाने पीने की चीजों पर ग्रहण का असर नहीं होता और वो पहले जैसी शुद्ध रहती हैं। आगामी 21 जून को सूर्यग्रहण पड़ने वाला हैं जो सुबह 09:15 से लेकर दोपहर 03:04 तक रहेगा जबकि सूतक 20 जून को रात 10:14 पर शुरू होगा।