Viral

Lockdown के दौरान देखें महामारी पर बनी ये मूवीज, कोरोना पर भी बनी है ये एक फिल्म

Lockdown के दौरान देखें महामारी पर बनी ये मूवीज, कोरोना पर भी बनी है ये एक फिल्म

पिछले साल नवंबर में चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में फैल चुका हैं और हर देश में लॉक-डाउन लगा हुआ हैं, भारत में भी लॉक-डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया हैं और सबको घर पर ही रहने को कहा जा रहा हैं। ऐसे में आप घर पर बोर ना हो इसलिए हम आपके लिए 6 ऐसी फिल्म की सूची लाए हैं जो वायरस के विषय पर बनी हैं।

महामारी पर बनी ये फिल्म है हिट

Lockdown के दौरान देखें महामारी पर बनी ये मूवीज, कोरोना पर भी बनी है ये एक फिल्म

वायरस फिल्म

2018 में केरल में निपा नामक वायरस फैला था जिसमें 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी तो इसी सच्ची घटना पर मलयालम भाषा मे इस फिल्म को बनाया गया। इस मूवी में ये दिखाया गया हैं कि एक युवक को सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता हैं कुछ समय बाद उसकी देखभाल कर रही नर्स को सांस लेने में तकलीफ होने लगती हैं धीरे-धीरे पूरे शहर में ये बीमारी फैलनी लगती हैं क्या ये कोई वायरस हैं या आतंकवाद का कोई नया हथियार या ड्रग माफिया की कोई चाल। इस फिल्म को आप अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Contagion

यह फिल्म काफी चर्चा में हैं, हॉलीवुड की इस मूवी की कहानी कोरोना से मिलती जुलती हैं मूवी में दिखाया गया हैं कि वायरस चमगादड़ और सूअर से फैलता हैं दुनिया मे हर जगह लोग मरने लगते हैं WHO के डॉक्टर को किडनैप कर लिया जाता हैं, इस मूवी को आप अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

28 Days Later

डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मुख्य किरदार 28 दिनों के बाद कोमा से बाहर निकलता हैं तो वो देखता हैं कि दुनिया तबाह हो चुकी हैं और चिंपांजी से कोई वायरस फैल चुका हैं जो व्यक्तियों को Zombie बना देता हैं 4 लोगों को छोड़ कर सब zombie बन चुके होते हैं और वो कैसे अपने आप को बचाते हैं वो आपको मूवी देखने के बाद पता चलेगा, आप इसे यूट्यूब रेंटल और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बच्चों ने विडियो के माध्यम से बताया कैसे रोकें कोरोना संक्रमण, पीएम मोदी ने किया ट्वीट

Lockdown के दौरान देखें महामारी पर बनी ये मूवीज, कोरोना पर भी बनी है ये एक फिल्म

Outbreak

अफ्रीका के जंगल मे मोटावा वायरस मिलता हैं वहां से एक बंदर को स्मगलिंग के द्वारा अमेरिका एनिमल टेस्टिंग लैबोरेटरी लाया जाता हैं तब टेस्टिंग लैब का एक कर्मचारी उस बदंर को चोरी-छुपे किसी को बेच देता हैं और वो वायरस सब जगह फैल जाता हैं। कोई सलाह देता की पूरे शहर में बम गिरा कर वायरस को फैलने से रोका जा सकता हैं वहीं आर्मी लोगों को बचाने के लिए क्या करते हैं वो फिल्म में दिखाया गया हैं।

Blindness

इस फिल्म में दिखाया गया हैं कि जापान में एक व्यक्ति को गाड़ी चलाते समय दिखना बंद हो जाता हैं और जिस डॉक्टर के पास वो अपना इलाज करवाता हैं वो भी अंधा हो जाता हैं और पूरे शहर में ये बीमारी फैलनी लगती हैं उन सभी लोगों को अलग एक कैम्प में रख दिया जाता हैं जहां उनमें आपस मे झगड़े होने लगते हैं ये पिक्चर आप अमेज़ॉन रेंटल पर देख सकते हैं।

The Hot Zone

ये एक फिल्म बल्कि 6 एपिसोड की वेब सीरीज है इसमें दिखाया गया हैं कि वाशिंगटन में एक लैब में बंदरों में एबोला नाम के वायरस को देखा गया हैं डॉक्टर नैंसी को डर होता हैं कि कही ये बीमारी अमेरिका में ना फैल जाए, इसलिए लैब कर्मचारी की मदद से बदंर का सैंपल लेते हैं पर जाने-अनजाने बीमारी फैल जाती हैं इस फिल्म को आप itunes, यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।

देखें विडियो : कुछ ही दिनों में फेफड़ों को कैसे बर्बाद कर देता है कोरोना | 3D Image of #Coronavirus Infected Lung

 

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.