सरसों तेल में मिलाकर लगाने से एक-एक बाल जड़ से होगा काला
हमारें शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं हमारें बाल, हम लोग अपने बालों का काफी ध्यान रखते है, आज के आधुनिक युग की रफ़्तार, खान-पान और प्रदूषण की वजह से बालों को लेकर काफी समस्याएं होती हैं इन्ही समस्याओं में सबसे मुख्य समस्या हैं बालो का असमय सफेद होना।
इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं बाजार में मौजूद कई तरह के शैम्पू, तेल और कई तरह के ट्रीटमेंट भी लेती हैं फिर भी इस मुसीबत से छुटकारा नही मिलता हैं। अगर आप भी ऐसी किसी दिक्कत से परेशान हैं तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम आपके लिए बालों को काला करने के लिए एक आसान और घरेलू नुस्खा लाये हैं।
बालों को काला करने के लिए नुस्खा बनाने के लिए सामग्री
सरसों का तेल- 1 बड़ा कप
मेहंदी पाउडर- 3 टेबलस्पून
लोहे की कड़ाही
छोटी छलनी
नुस्खा बनाने की विधि
सबसे पहले गैस पर लोहे की कड़ाही रखें और गैस की आंच धीमी कर लें, लोहे की कड़ाही में बनाने का यह फायदा हैं कि इसे बालो पर यह नुस्खा अच्छे से असर दिखाता हैं। तेल को धीमी आंच पर गर्म होकर उबलने दें, जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें मेहंदी पाउडर डाल दें और फिर उस मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिए। अब धीरे-धीरे उस तेल को मिलाते रहिए और बीच मे गैस मध्यम गति पर करके एक उबाल आने दें।
जब उबाल आ जाये तो गैस फिर से धीमी करके 4 से 5 मिनट के लिए तेल उबलने दें, आप देखेंगे कि तेल का रंग काला हो चुका हैं, इसका मुख्य कारण लोहे की कड़ाही हैं। 5 मिनट के बाद गैस बंद कर दीजिए, गैस बंद करने के बाद भी तेल को मिलाते रहिये और तेल को 1 घंटा ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए।
अब अंतिम रूप देने की बारी
जब तेल ठंडा हो जाए तो उसे एक छोटी छलनी की सहायता से एक कांच की कटोरी में छान लीजिये, अब सारा तेल छन जाए तो अब यह बालों में लगाने हेतु तैयार हो चुका हैं। इस तेल को आप 1 महीने तक प्रयोग में ला सकते हैं, आपको यह तेल।
सप्ताह में 2 से 3 बार लगाना हैं, तेल को अपनी उंगलियों की सहायता से बालों की जड़ों पर लगाइए और बालों की मसाज कीजिये। रात को सोने से पहले आप इस तेल को सिर में लगाइए और फिर अगली सुबह बालों को शैम्पू की सहायता से धो लीजिये। यह नुस्खा अपनाने से आप को बालों के सफेद होने की समस्या से निदान मिलेगा।