HantaVirus: नया नहीं बल्कि 42 साल पुराना है ‘हंता वायरस’, जानें लक्षण और बचाव के तरीके
अभी तक दुनिया कोरोना वायरस के तांडव से परेशान हैं चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुआ ये वायरस अब तक पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका हैं और अभी भी इससे पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही हैं कोई भी देश कोरोना वायरस के इलाज के लिए किसी दवाई को नहीं बना पाया हैं। अभी तक सब कोरोना की दहशत में हैं और चीन से अब एक और वायरस आने की बात इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं इस नए वायरस का नाम हैं ‘हंता वायरस’ ।
जी हाँ, ये वायरस भी चीन से शुरु हुआ हैं और कहा जा रहा हैं कि ये वायरस चूहें के कारण फैलता हैं चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के यूनान प्रांत में एक व्यक्ति की हंता वायरस से मौत हो गई हैं जानकारी के अनुसार वो व्यक्ति अपने कार्य से वापस लौटकर शैडो प्रांत जा रहा था कि तभी बस में उसकी मृत्यु हो गयी। इसी वजह से बस में यात्रा कर रहे बाकी यात्रियों की भी जांच की गईं हैं और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
क्या होता हैं हंता वायरस
वैज्ञानिकों के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल-मूत्र और थूंक में मौजूद होता हैं जो वो हवा में छोड़ देते हैं। ये व्यक्ति के शरीर मे सांस के द्वारा प्रवेश करता हैं और इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर मे दर्द, पेट दर्द, उल्टी, सुखी खांसी और डायरिया होते हैं।
क्या होता हैं हंता वायरस में
हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति के इलाज में देरी होने से फेफड़ों में पानी भर जाता हैं, सांस लेने में परेशानी होने लगती हैं
कैसे फैलता हैं वायरस
यूएस सेंटर फॉर डिजिस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस कोरोना वायरस की तरह ज्यादा खतरनाक नहीं हैं, ये जब फैलता है जब व्यक्ति चूहों और गिलहरी के सम्पर्क में आता हैं चूहों के घर मे आने और बाहर जाने से हंता वायरस होने का खतरा रहता हैं। विशेषज्ञों के अनुसार हंता वायरस ज्यादातर चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार इस वायरस के संपर्क में आने से कई लोगों को बीमारी हो सकती हैं, अमेरिका में इस वायरस को न्यू वर्ल्ड कहा जाता हैं वही एशिया और यूरोप में इसका ओल्ड वर्ल्ड प्रकार पाया जाता हैं। एक व्यक्ति की मौत होने के बाद सोशल मीडिया पर हंता वायरस ट्रेंड कर रहा हैं और लोग इससे दहशत में हैं पर रिपोर्ट की माने तो ये कोरोना की तरह जानलेवा नहीं हैं।