चैत्र नवरात्रि: पूजन के दौरान अगर करते हैं ये गलतियां, तो नहीं मिलेगा नवरात्रि पूजा का फल
हिंदू धर्म में नवरात्रों के 9 दिनों को काफी शुभ माना जाता हैं नवरात्रों के दिनों में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व हैं, माता के नवरात्रे साल में दो बार आते हैं इस वर्ष चैत्र नवरात्रे 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि में भक्त माता दुर्गा की विशेष पूजा और आराधना करते हैं।
ये मान्यता हैं कि नवरात्रों में अगर माता की सच्चे दिल से पूजा की जाती हैं तो माता अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं। लेकिन भक्तों को माता की पूजा करते समय कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए, आज के इस लेख में हम आपकों ऐसे ही कुछ नियमों की जानकारी देंगे जिनका पालन आपको चैत्र नवरात्रि में करना चाहिए।
चैत्र नवरात्रि में ना करें ये गलतियां
घर कभी खाली ना छोड़ें
एक बात का सदैव ध्यान रखें कि नवरात्रि में माता की चौकी की स्थापना करने के बाद अपने घर को कभी भी खाली ना छोड़ें, अगर आपको किसी जरूरी काम से बाहर जाना भी हो तो किसी को घर पर छोड़ कर जाए, इसके अलावा नवरात्रि के दिनों में दिन में कभी भी सोना नहीं चाहिए।
महिलाओं का सम्मान कीजिए
वैसे तो महिलाओं का सम्मान हमेशा ही करना चाहिए लेकिन नवरात्रि के दिनों में खास ध्यान रखना चाहिए कि भुल से भी आपसे किसी महिला का किसी तरह का अपमान ना हो। शास्त्रों में ये भी कहा गया हैं कि माता लक्ष्मी की कृपा भी केवल उसी घर में होती हैं जहां मां लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं।
ब्रह्मचर्य का पालन कीजिए
शास्त्रों में ये भी कहा गया हैं कि नवरात्रि के दिनों में शादीशुदा दंपति को ब्रह्मचर्य का पूरी तरह से पालन करना चाहिए और पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। इसी कारण अगर ब्रह्मचर्य का पालन करने से माता अपने भक्तों से प्रसन्न रहती हैं।
यह भी पढ़ें : चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां को चढ़ाएं ये एक फल, माता लक्ष्मी दौड़ी चली आएंंगी आपके घर
वाद-विवाद और झगड़े से बचें
नवरात्रि के पावन दिनों में हमें किसी से भी किसी तरह के विवाद से बचना चाहिए और झगड़ा नहीं करना चाहिए, खासकर अपने घर-परिवार में, ऐसा करने से घर में कभी बरकत नहीं रहती।
माता की भक्ति में ध्यान लगाए
नवरात्रि के दिन पूजा-पाठ के लिए काफी शुभ माने जाते हैं इसी वजह से हमें नवरात्रों में अपना समय बेकार की चीजों में व्यर्थ नहीं करना चाहिए, नवरात्रों में प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान और नित्य कृया से मुक्त होकर माता की पूजा में ध्यान लगाना चाहिए।
मांस-मदिरा का सेवन ना करें
नवरात्रों में किसी को भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, इसके अलावा प्याज़-लहसुन का भी उपयोग भोजन में नहीं करना चाहिए।