Papmochani Ekadashi 2020 : आज है पापमोचनी एकादशी, भुलकर भी ना करें ये काम
प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती हैं, हर एकादशी का अपना ही महत्व होता हैं, इस महीने कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी पापमोचनी एकादशी हैं और यह 19 मार्च को हैं। पुराणों के अनुसार पापमोचनी-एकादशी के दिन भगवान विष्णु के चतुर्भुज स्वरूप की पूजा की जाती हैं और अगर पापमोचनी एकादशी के दिन पूरे विधि-विधान के साथ विष्णुजी की आराधना की जाए तो हमारी सारे पाप नष्ट हो जाएंगे। इस दिन कुछ कामों को करना वर्जित माना गया हैं इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि पापमोचनी-एकादशी के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।
पापमोचनी एकादशी में ना करें ये काम
चावल से परहेज
वैसे तो चावल किसी भी एकादशी के दिन नही खाने चाहिये, यह माना जाता हैं कि एकादशी के दिन चावल खाने वाले व्यक्ति अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेता हैं इसी वजह से इस दिन चावल खाना वर्जित माना गया हैं इसलिए आप यह कोशिश करें कि आप इस दिन चावल ना खाएं और केवल सात्विक भोजन ही ग्रहण करें।
व्यवहार में संयम रखिए
जैसाकि हम पहले ही बता चुके हैं कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व हैं, इस दिन आपको अपने व्यवहार में संयम बनाकर रखना होगा इसके अलावा पापमोचनी एकादशी के दिन सात्विकता का पालन कीजिए। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
ब्रह्मचर्य का पालन कीजिए
यह भी मान्यता हैं कि इस दिन विवाहित दंपति को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए, इस दिन पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नही बनाने चाहिए। इस दिन अगर आप भगवान विष्णु का ध्यान-भजन करेंगे तो आपको इसका विशेष लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : पूजा में दीपक जलाते समय बोल दें ये 3 नाम, कितना भी बड़ा होगा दुश्मन घुटने टेक देगा
लड़ाई-झगड़े से बचें
पूरे वर्ष में पड़ने वाली एकादशी में से पापमोचनी एकादशी काफी शुभ मानी गई हैं, पुराणों में यह कहा गया हैं कि इस दिन हमें किसी के भी प्रति गलत भाषा या कठोर शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस दिन सबको लड़ाई-झगड़े से भी बचना चाहिए।
गुस्सा ना करें
हर एकादशी पर भगवान की पूजा का विशेष महत्व हैं इसके अलावा पापमोचनी-एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का काफी विशेष महत्व हैं इसलिए आपको इस दिन गुस्सा नहीं करना चाहिए और सबसे प्रेम से बात करनी चाहिए। इस दिन प्रातःकाल जल्दी उठें और नित्य-क्रिया से मुक्त होकर भगवान का ध्यान करना चाहिए, इस दिन झूठ बोलने से भी बचना चाहिए।
व्रत कीजिए
वैसे तो एकादशी का व्रत काफी पुण्य देने वाला व्रत माना गया है, इसलिए अगर आप पापमोचनी-एकादशी का व्रत रखतें हैं तो आपको इसका काफी पुण्य मिलता हैं।