चुटकी भर सिंदूर का ये उपाय चमका सकता है आपकी किस्मत, सारे मुसीबत होंगे दूर
हमारें हिंदू धर्म मे सिंदूर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान हैं इसे सुहागन होने का प्रतीक माना जाता हैं, सिंदूर का उपयोग सुहागन महिलाओं द्वारा अपनी मांग में भर के किया जाता हैं। यह मान्यता हैं कि मांग में सिंदूर भरने से पति की आयु लंबी होती हैं, हमारें देश में कई महिलाएं लाल रंग का सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं वहीं कई महिलाएं संतरी रंग का सिंदूर भरती हैं।
इसके अलावा पूजा-पाठ में भी सिंदूर का उपयोग किया जाता हैं, पूजा-पाठ के दौरान भगवान को सिंदूर से टीका लगाया जाता हैं। कहा जाता हैं कि सिंदूर से जुड़े कई ऐसे टोटके हैं जिन्हें करने से कई परेशानियों को खत्म किया जा सकता हैं आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय के बारें में बताने जा रहें हैं।
जीवन की परेशानी को दूर करने के लिए
अगर आपको जीवन मे कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रहीं हो तो इस टोटके के करने से आपको परेशानी से मुक्ति मिलेगी। आप हनुमानजी को लगातार 5 मंगलवार और शनिवार सिंदूर अर्पण करें, इसके अलावा उन्हें चमेली का तेल, गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाइए।
कार्यों में बाधा
अगर आपके किसी भी कार्य के सफल होने में बाधा आ रही हैं तो आप एक पान का पत्ता लीजिये, अब उस पर सिंदूर और फिटकरी रख दीजिए, अब आपको पान के पत्ते को लाल रंग के कपडे में लपेट कर रख दें। उसके बाद उस पत्ते को किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे दबा दीजिये, एक बात का ध्यान रखिये वापस लौटते समय आप पीछे ना देखें। आपको यह उपाय लगातार तीन बुधवार करना हैं यह उपाय करने से आपके कार्य सफल होने लगेंगे।
पैसों की तंगी
अगर आपको पैसों की तंगी बनी रहती हैं तो आप एक नारियल लीजिये, अब उस पर सिंदूर लगा दीजिये, उसके बाद नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेट लें। अब आपको नारियल की पूजा करनी हैं पूजा करने के बाद उस नारियल को घर की तिजोरी में रख दें, आपको यह उपाय सिर्फ शुक्रवार को करना हैं। इस उपाय से पैसों की तंगी नहीं होंगी और धन लाभ होना शुरू हो जाएगा। जब तिजोरी में रखा नारियल सुख जाए तो उसे नदी में प्रवाहित कर दें और उसकी जगह दूसरा नारियल रख दें।
बुरे सपनों से मुक्ति
अगर आपको भयावह सपने आते हैं या सपनों में आपको डर लगता हैं तो आप किसी भी मंगलवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर अर्पण कीजिए और सिंदूर को अपने तकिए के नीचे कागज में बंद करके रख दीजिये। यह उपाय करने से आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।