होलिका दहन की राख से करें यह उपाय, घर में होगा लक्ष्मी जी का वास, धन का अभाव
होलिका दहन रंग वाली होली के 1 दिन पहले मनाई जाती हैं, इस वर्ष रंगों से खेलने वाली होली 10 मार्च को हैं और होलिका दहन 9 मार्च को हैं। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं और होलिका दहन शुभ मुहूर्त में किया जाता हैं और होलिका दहन के समय अग्नि के सामने खड़े होकर परिवार की खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा जाता हैं।
होलिका दहन के बाद कई लोग होलिका की राख को अपने घर ले जाते हैं और कई लोग होलिका की अग्नि की लकड़ी भी घर ले कर जाती हैं। होलिका की राख को घर मे ले जाने से उसका शुभ फल प्राप्त होता है और माँ लक्ष्मी की भी कृपा होती हैं, आइये आपको बताते है घर मे होलिका दहन की राख से क्या शुभ फल प्राप्त होता हैं।
होलिका दहन की राख का उपाय
आर्थिक परेशानियों से मुक्ति
अगर किसी व्यक्ति के घर मे आर्थिक परेशानी हो तो ऐसे में होलिका की राख को पूरे घर मे छिड़कने से घर मे चली आ रही आर्थिक परेशानियों का अंत होता हैं और घर के मौजूद नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव भी दूर होने लगता हैं। इस उपाय को करने से माँ लक्ष्मी की कृपा होने लगती हैं।
स्वास्थ्य संबंधी शिकायत
स्वास्थ्य को लेकर अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो होलिका दहन वाली रात में सरसों के दानों को पीस लीजिये और उसमें हल्दी, शहद और दही मिलाने के बाद उसका उबटन तैयार कर लीजिए। अब उस उबटन से अपने शरीर पर लेप लगाइए और उसके बाद शरीर से उबटन को हटाकर होलिका दहन वाली जगह पर उस अग्नि में डाल दीजिए। यह उपाय करने से शरीर के सारे रोगों से मुक्ति मिलती हैं।
यह भी पढ़ें : इस होली पर कर लें कर्ज मुक्ति का बस ये एक गुप्त उपाय, खूब आएगा पैसा
कुंडली मे ग्रह दोष
अगर किसी की कुंडली मे किसी भी ग्रह का दोष हो तो ऐसे में होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए और इसके अलावा साफ जल भरे एक लोटे में होलिका की राख को उसमें डाल कर शिवलिंग पर चढ़ा दीजिये। इस उपाय को करने से कुंडली मे किसी भी तरह का ग्रह दोष हो वो दूर हो जाता हैं।
बुरे समय को दूर करने के लिये
बुरे समय की समाप्ति के लिए होलिका की राख में थोड़ा सा नमक, थोड़ी सी राई मिला दे और उस राख को एक साफ बर्तन में रख दीजिए, यह उपाय के करने से घर में नकारात्मक शक्ति का ह्यास होता हैं और बुरा समय भी खत्म हो जाता हैं। ऊपर बताए हुए सभी उपाय ज्योतिशास्त्र के द्वारा सुझाये गए है और यह भी बताया गया हैं इन उपायों को करने से निश्चित रुप से लाभ मिलता हैं।
Holi 2020 : होली की राख भी बना सकती है आपको मालामाल, बस अपनाएं ये अचूक टोटके