इन चीजों की मदद से केवल मिनटों में घर पर बनाये एयर फ्रेशनर और महीनों तक घर में खुशबू महकाए
हम अपने घरों को खुशबू दार महकाने के लिए बाजार से एयर फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं और इनका इस्तेमाल करते हैं| घरों के अलावा हम एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल अपने गाड़ियों में भी करते ताकि उसमें गाड़ियों से कोई बुरी स्मेल ना आए| ऐसे में आज हम आपको एयर फ्रेशनर घर पर कैसे बनाए, इसके रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि इसे बनाना बहुत आसान हैं और यह बहुत जल्दी बन जाती हैं| दरअसल जब कम पैसों में ही आपका एयर फ्रेशनर जेल घर पर ही बन जा रहा हैं तो बाजार से महंगे-महंगे एयर फ्रेशनर जेल लाने की क्या जरूरत|
एयर फ्रेशनर जेल सामग्री
पानी- 2 क
जिलेटिन पावडर- 30 ग्राम
फूड कलर- लाल
हरा
नीला
नारंगी
खुशबू वाली ऑयल
विधि
एयर फ्रेशनर जेल बनाने के लिए सबसे पहले चार छोटे-छोटे ग्लास लीजिये| अब इन ग्लासों में अलग-अलग फूड कलर हरा, नीला, नारंगी और लाल कलर एक-एक चम्मच डाले, आपको जो भी रंग पसंद हो, आप डाल सकते हैं| इसके अलावा आप इसके अंदर खुशबू वाली कोई भी ऑयल डाल दे जो भी आपको पसंद हैं| अब एक बर्तन ले और इसे गैस पर एक कप पानी के साथ चढ़ा दे, जब यह उबलने लगे तो इसके अंदर बिना फ्लेवर वाला जिलेटिन पावडर डाल दे, फ्लेवर वाले जिलेटिन पावडर से आपका जेल खराब हो सकता हैं|
यह भी पढ़ें : आम से बनने वाली ये नई मिठाई आज से पहले नहीं खाई होगी आपने, बच्चों को है बेहद पसंद
इसलिए बिना फ्लेवर वाला ही जिलेटिन पावडर का इस्तेमाल करे, जिलेटिन पावडर डालने के बाद आप गैस के आंच को धीमा कर दे और चलाते रहिए, जब जिलेटिन पावडर पानी में पूरी तरह से घुल जाए तो इसे अंदर एक ग्लास ठंडा पानी डाल दे, अब इसमें एक चम्मच नमक का पावडर डाल कर चला ले और फिर जब सभी चीजें अच्छे से मिल जाए तो गैस को बंद कर दे और दो मिनट के लिए ठंडा होने दे, अब इसे ऑयल और रंग वाले ग्लास में भर दे|
अब इन्हें 24 घंटो के लिए ऐसे ही छोड़ दे क्योंकि इन्हें जेल में बदलने के लिए 24 घंटो का समय लगेगा| लेकिन आपको बहुत जल्दी हैं तो आप इन्हें फ्रिज में रख दे, 24 घंटो के बाद ये पूरी तरह से जेल में बदल जाएगा| आप इन्हें कॉटन के कपड़े से ढक कर अपने घर में रख सकते हैं या फिर इन्हें बाजार से छोटे-छोटे दीये लाकर उनके अंदर रख सकते हैं यानि आप जिस तरह से इसे सजाना चाहे सजा सकते हैं और उन्हें अपने घर में रख सकते हैं|