अब कच्चा दूध घंटे भर में मुहांसो की कर देगा छुट्टी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
आज कल के अनियमित खानपान और बढ़ते प्रदुषण की वजह से लोगों में मुहांसे की समस्या दिन पर दिन बढती ही जा रही है चाहे फिर वो लड़का हो या लड़की इसके अलावा मुहांसे निकलने की एक और सबसे बड़ी वजह होती है हमारे शरीर में हार्मोनल चेजेंज जिसकी वजह से ज्यादातर इस मुहांसे की समस्या से यंग जनरेशन बहुत अधिक परेशांन रहती है इसकी वजह से खूबसूरत चेहरा भी बिगड़ जाता है इसीलिए मुहांसे की समस्या से निजात पाने के लिए ना जाने कौन कौन से इलाज करते हैं लेकिन आज हम आपको कच्चा दूध का जो घरेलू उपाय बताने वाले हैं वो आपको इस मुहांसे की समस्या को दूर करने में काफी कारगर साबित हो सकती है|
आज ही आजमायें कच्चा दूध का ये नुस्खा
नींबू का रस
पुरुषों के लिये मुंहासे ठीक करने के लिये नींबू का रस बहुत ही फायदेमंद होता है, नींबू का रस चेहरे से एक्सट्रा ऑयल निकाल देता है, नींबू के रस में करीब चार गुना ग्लिसरीन मिला लें, फिर उसे चेहरे पर रगड़े, इससे पुरुषों को कील मुंहासों से छुटकारा मिलेगा और चेहरा भी आयल फ्री रहेगा |
यह भी पढ़े :कॉलगेट का ये शानदार नुस्खा आपके काले होंठों को 2 मिनट में कर देगा गुलाबी
दालचीनी-शहद का लेप
पुरुषों के मुंहासों को दूर करने के लिए शहद के साथ दालचीनी का लेप जादू की तरह काम करता है, यदि आप इस समस्या से परेशांन हैं तो केवल दो सप्ताह तक अपने चेहरे पर इसका नियमित इस्तेमाल करें इससे आपके चेहरे के कील मुंहासे बिल्कुल ही दूर हो जाएंगे। इस लेप को तैयार करने के लिए आपको चाहिए 3 बड़े चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच अब इसे अच्छे से मिला ले और इस लेप को रात में सोने से पहले अपने मुंहासों पर लगा दें, उसके बाद अगले दिन सुबह गुनगुने पानी से चेहरा अच्छे से धो लें, ये उपाय अगर आप एक हफ्ते तक नियमित कर लेते हैं तो ये आपके चेहरे के मुंहासों के साथ ही दाग धब्बे को भी खत्म कर देता है।
काली मिर्च-गुलाब जल
काली मिर्च कील मुंहासों को दूर करने के साथ-साथ झुर्रियां साफ करने में भी काफी कारगर है, इसके लिए आपको काली मिर्च के 20-25 दाने लेने हैं और इन्हें अच्छे से पीस कर गुलाब जल में मिला लें, फिर रात को सोते समय इसे चेहरे पर लगा लें, सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें, इससे आपका पूरा चेहरा साफ हो जाएगा।
कच्चे दूध का इस्तेमाल
पुरुषों के लिए मुंहासों के बचने के लिये कच्चा दूध भी रामबाण इलाज है, इस उपाय को करने के लिए आपको रात में सोते समय कच्चे दूध को चेहरे पर अच्छे से मलना है और फिर सुबह उठकर चेहरे को साफ पानी से अच्छे से साफ कर लेना है| इस प्रयोग से जल्द ही आपके चेहरे के कील मुंहासे ठीक हो जाएंगे, और इसके साथ ही आपके चेहरे पर जो मुंहासों के दाग धब्बे हैं, वो भी धीरे धीरे दूर होने लगेगा।