अमिताभ के साथ ये बोल्ड सीन देने के बाद रात भर रोई थींं ये अभिनेत्री, जानें क्या थी वजह
बॉलीवुड के सितारों से जुडी ऐसी कई कहानियां है, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। तो वहीँ इन कलाकारों के फिल्मों से जुडी कुछ ऐसे रोचक किस्से भी हैं, जिन्हें जानने के बाद आप काफी सोच में पड़ जाएंगे। वैसे देखा जाए तो जब भी बॉलीवुड के सितारों की बात की जाती है, तो हम सभी अपने मनपसंद अभिनेता या अभिनत्री के बारे में और ज्यादा जानने के लिए काफी उत्साहित हो जाते है और उनके बोल्ड सीन या रोमांचक सीन आदि की बात करते हैं। कुछ इसी सिलसिले में आज हम आपको ऐसे ही एक रोचक किस्से के बारे में बताएंगे, जो इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुडी हुई है।
बिग बी के साथ किया था बोल्ड सीन
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है और उन्होंने अपने अभिनय से सभी के दिलो को जीता है। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी जिनमे से एक फिल्म उन्होंने 1982 में ‘नमक हलाल’ दी। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई और आज जो हम आपको किस्सा बताने जा रहे है वो भी इसी फिल्म से जुडी हुई है। आपको हम बता दे कि इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। जिसमें अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल मुख्य किरदार में थे।
यह भी पढ़े :- इस शख्स की वजह से पर्दे पर कभी नहीं दिखी माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की जोड़ी
उस दौरान स्मिता पाटिल ज्यादातर आर्ट फिल्मों में सादे किरदार निभाया करती थी। फिल्म ‘नमक हलाल’ उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी। देखा जाए तो स्मिता इस फिल्म में भी साड़ी में ही नजर आई लेकिन इस फिल्म में एक बोल्ड गाना था जो अमिताभ और स्मिता पर फिल्माया गया था। इस फिल्म का ‘आज रपट जाएं तो’ यह गाना फिल्माते वक्त स्मिता इस गाने को लेकर काफी डरी हुई थी क्योकि यह गाना बारिश के पानी में फिल्माया जाना था।
इस गाने को बारिश के पानी में फिल्मायें जाने पर स्मिता को बहुत झिझक हो रही थी। ऐसे में अमिताभ ने उनकी झिझक दूर करने के लिए स्मिता से काफी देर तक बातें की जिसके बाद इस गाने को शूट किया गया। इस गाने में स्मिता को बरसात में भीगी साड़ी में अमिताभ के साथ रोमांटिंक डांस करना था। गाने की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद स्मिता को यह अहसास हुआ कि उनसे गलती हो गई है। दरअसल, स्मिता को यह लगा कि ऐसे सीन उनके अब तक के निभाए गये किरदार से बिल्कुल अलग हैं और उनके फैंस उन्हें इस रूप में पसंद नहीं करेंगे और इसी बात को लेकर वह पूरी रात रोती रही। दुसरे दिन जब वह शूटिंग पर पहुंची तो अमिताभ ने उनकी हालत को देखकर सब कुछ भाप लिया।
इस मुद्दे पर अमिताभ ने जब स्मिता से बात की तो उन्होंने अमिताभ को अपनी सारी परेशानी बताई। इसके बाद स्मिता ने कमर्शियल फिल्मों में काम ना करने का मन बना लिया। बाद में अमिताभ ने स्मिता को इस गाने में बरसात और भीगे बदन की जरूरत को समझाया जिसके बाद स्मिता ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की और यह फिल्म हिट साबित हुई।