हो जाएंं सावधान, सेहत के लिए खतरनाक हैं RO का पानी
WHO (World Health Organization) ने 2005 जारी की गयी एक रिपोर्ट में बताया था कि RO का पानी इंसान की सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है| लेकिन इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था| WHO द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट की अगर माने तो, जो RO का फिल्टर पानी आप उपयोग में लेते हैं उसमें आपके शरीर के लिए जरूरी पदार्थ भी फिल्टर के समय नष्ट हो जाते है| इसका मतलब है कि आपके पीने योग्य सिर्फ एक साधारण पानी बचता हैं जो आपके पानी की कमी को पूरा नहीं कर सकता है| WHO की रिपोर्ट में साफ़ कहा गया था कि RO पानी में से खतरनाक बेक्टीरिया को निकाल देता है जो की काफी अच्छा है, लेकिन यह आपके शरीर के लिए जरूरी मिनरल्स और TDS को भी खत्म कर देता है| खैर, 2005 की इस रिपोर्ट को महज एक दावा समझकर हलके में ले लिया गया था|
अभी हाल ही में NGT (National Green Tribunal) ने भी यह आदेश दिया हैं कि RO (Reverse osmosis) की प्रक्रिया को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए| NGT के अनुसार देश के ज्यादातर घरों और दुकानों में RO के पानी का उपयोग जाता है| NGT के रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी फिल्टर करने की यह प्रक्रिया आपकी सेहत को नुकसान पहुँचाती है| आप जो RO का पानी पीते है वो साफ़ तो है, लेकिन सेहत के लिए पूरी तरह से खतरनाक है|
RO (Reverse osmosis) का पानी सेहत के लिए खतरनाक क्यों है ?
RO (Reverse osmosis) की प्रक्रिया के दौरान सभी हानिकारक बैक्टीरिया तो नष्ट हो ही जाते हैं लेकिन साथ ही शरीर के लिए जरूरी TDS (Total Dissolved Solids) तत्व भी पूरी तरह से नष्ट हो जाते है| हालाँकि आपके लिए TDS तत्व भी नुकसानदायक हैं लेकिन सीमित मात्रा में पानी के अंदर इसकी मौजूदगी होना भी आपके शरीर के लिए काफी ज़रुरी है| RO के पानी में बैक्टीरिया के साथ ही वो सभी जरूरी कैल्शियम और मिनरल्स तत्व भी नष्ट हो जाते है जो शरीर के लिए अत्यंत जरूरी होते है|
TDS (Total Dissolved Solids) क्या है?
TDS (Total Dissolved Solids) पानी में मौजूद जरूरी तत्व होते है जिनकी सीमित मात्रा हमारे शरीर के लिए जरूरी होती है| TDS क्लोराइड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, नाइट्रेट, सोडियम, फ्लोराइड, आयरन जैसे महत्वपूर्ण तत्व होते है जो आपके शरीर को ठीक प्रकार से संचालित करने में भी अहम भूमिका को निभाते है|
यह भी पढ़ें : बढ़ा हुआ है आपका Blood pressure तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, होंगे कई सारे फायदे
RO के पानी से कौनसी बीमारियाँ हो सकती है?
दरअसल RO का पानी पूरी तरह से साफ़ होता है, लेकिन यह शरीर के लिए जरूरी तत्वों को भी पूरी तरह से खत्म कर देता है| अगर आप ज्यादा समय तक इस पानी का सेवन करते रहेंगे, तो आपको थकान, कमज़ोरी, मानसिक कमज़ोरी, सिरदर्द, माँस पेशियों में एंठन, हृदय सम्बन्धी रोग या और भी कई तरह की बिमारीयां हो सकती है|
RO के पानी का इस्तेमाल करना सही है?
आप यह तो जान ही चुके है कि RO का पानी आपकी सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है| लेकिन फिर भी RO का पानी उपयोग में लेना आपके लिए सही है, लेकिन उपयोग करने से पहले यह जान ले कि आपको TDS कंट्रोलर वाले ही RO के पानी का इस्तेमाल करना है|