WhatsApp ने लॉन्च किया नया फिंगरप्रिंट फीचर, इस तरह करें प्रयोग
अभी हाल ही में Instant messaging app whatsapp ने अपने यूज़र्स के लिए नये अपडेट्स जारी कर दिए हैं जो की एंड्राइड और आइओएस दोनों के लिए ही है| whatsapp ने अपने एंड्राइड यूज़र के लिए नया Fingerprint lock feature अपने इस एप्प में जोड़ दिया है| बता दे, कि यह लॉक फ़ीचर आइओएस वालों को काफी समय पहले ही दे दिया गया था, अभी whatsapp ने केवल उसमें कुछ बदलाव किये है| इससे पहले काफी लोग अपने Whatsapp को सुरक्षित रखने के लिए app lock का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन इस अपडेट के आने के बाद अब वे सीधा ही अपने whatsapp को सुरक्षित कर सकेंगे|
Whatsapp lock screen feature के फायदे
पहले आपको whatsaap lock करने के लिए app lock का इस्तेमाल करना पड़ता था, जो की इतना ज्यादा सुरक्षित नहीं होता था| कई बार app से बाहर निकल कर फिर से अंदर जाते थे तब app lock फ़ीचर अपना काम ठीक से नहीं कर पाता था, जिस वजह काफी परेशानी होती थी| whatsaap का यह फ़ीचर इस मामले में आपको बेहतर सर्विस देता है| इस फ़ीचर के आने के बाद आप यह भी सेट कर सकते हो कि app से बाहर निकलने के कितने टाइम बाद आप का app lock हो जाना चाहिए| आप इसमें तुरंत लॉक का चुनाव भी कर सकते हो| इस के अलावा आप यह भी सेट कर सकते हो कि किसी भी यूज़र के द्वारा भेजी हुई message की notification आप app के ऊपर दिखाना चाहते हो, या नहीं|
Fingerprint Lock Feature को WhatsApp में कैसे जोड़े
सबसे पहले यह निश्चित कर ले कि आपका मोबाइल fingerprint को सपोर्ट करता हैं, या नहीं| इसके बाद अपने मोबाइल में whatsapp का लेटेस्ट संस्करण 2.19.221 को डाउनलोड करे| अब नीचे दिखाई गयी स्टेप्स पर ध्यान दे वें|
नये whatsapp संस्करण को अपने मोबाइल में स्थापित कर लेने के बाद अपने app को खोले| अब ऊपर दिख रहे तीन डॉट ऑप्शन का चुनाव कर के सेटिंग्स के अंदर जाए| अब account > privency> fingerprint lock का चयन करें|
आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगी उसमे अनलॉक विथ फिंगरप्रिंट का चयन करें|
इसके बाद इस बात को निश्चित कर ले कि आप फ़ोन को कितने समय बाद lock करना चाहते है| यहाँ आपके पास तीन तरह के आप्शन होंगे आप तुरंत भी lock कर सकते हैं ऐसे में app से बाहर निकलने के तुरंत बाद ही app lock हो जाता है| इसके अलावा आपके पास 1 मिनट और 30 मिनट के बाद भी lock करने का चयन होता है| याद रहे कि आप लम्बा समय ले रहे हैं तो उस समय के पश्चात ही app lock हो जायेगा|
इसके अलावा आप इस बात का भी चयन खुद कर सकते है कि किसी यूज़र के द्वारा भेजे गए message की notification आप अपने मोबाइल के ऊपर देखना चाहते हैं, या नहीं|