LIC के इस प्लान में प्रतिदिन मात्र 72 रुपये निवेश कर पा सकते हैं 28000 रुपये की मासिक पेंशन
जीवन बीमा की जब भी बात आती हैं तो सबसे पहले एलआईसी के लोग बात करते हैं क्योंकि एलआईसी पर लोगों का सालों से भरोसा हैं| ऐसे में एलआईसी का यह शानदार प्लान एक पारंपरिक और पेंशन के लाभ वाला प्लान हैं| दरअसल LIC का यह प्लान पॉलिसी धारक को डेथ कवर की सुविधा भी प्रदान करता हैं, साथ में ये निहित होने की तिथि तक जीवित रहने पर सालाना का फायदा भी देता हैं|
LIC प्लान की पात्रता और शर्ते
इस प्लान को 20 साल के आयु से लेकर 58 वर्ष आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं, बता दें कि इस पॉलिसी की समयावधि 7 साल से लेकर 35 साल तक की हैं| इस प्लान को न्यूनतम निहित आयु 55 साल और अधिकतम 65 साल हैं| ऐसे में यदि कोई इस प्लान को लेता हैं और वह दस लाख रुपये का इन्शोरेंस 35 साल के लिए लिए लेता है तो उसे डेथ कवर के तौर पर दस लाख रुपये मिलेंगे|
कितना लगेगा प्रीमियम
LIC का न्यू जीवन निधि प्लान के पहले प्रीमियम पर 4.5 प्रतिशत का टैक्स लगता हैं, इसके बाद पहले साल का प्रीमियम 26,503 रुपये, अर्धवार्षिक प्रीमियम 13,393 रुपये, त्रैमासिक प्रीमियम 6,766 रुपये और मासिक प्रीमियम 2,255 रुपये होगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान का प्रतिदिन प्रीमियम लगभग 72 रुपये हैं लेकिन प्रीमियम का भुगतान उन्हीं चार तरीको से किया जा सकता हैं|
LIC के इस प्लान में मिलते हैं ये भी फायदे
इस प्लान का प्रीमियम टैक्स घटकर दूसरे साल 2.25 प्रतिशत हो जाता है यानि की दूसरे साल के प्रीमियम कुछ कम हो जाते हैं| न्यू जीवन निधि प्लान का कुल अनुमानित प्रीमियम लगभग 90,8225 रुपये का होगा| इस प्लान के तहत पेंशन की सुविधा 56 साल से मिलनी शुरू हो जाती हैं| इस प्लान के पॉलिसी धारक को पॉलिसी की कुल धनराशि का 50,34483 रुपये ब्याज के रूप में लगभग 28,000 रुपये मासिक पेंशन की सुविधा दी जाएगी|
इसके साथ इस प्लान के पॉलिसी धारण के मृत्यु होने पर कुल धनराशि 50,34483 रुपये, उसके द्वारा दिये गए नॉमिनी का होगा| अर्थात आपके ना रहने पर इस प्लान की धनराशि आपके परिवार के सदस्यों को दी जाएगी| ऐसे में यदि आप जीवन बीमा की पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द एलआईसी के इस पॉलिसी को ले और आपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित बना ले, साथ में अपने पत्नी या बच्चो के भी भविष्य को भी आप सवार सकते हैं क्योंकि इस पॉलिसी में टैक्स पर छुट दी गयी है, जिसका लाभ आपको मिलेगा|
LIC ने पेश की ये खास पॉलिसी, रोज मात्र 14 रुपए खर्च कर आप भी पा सकते हैं 15 लाख का जीवन बीमा
मात्र 1300 रुपये महीने का निवेश कर LIC की इस स्कीम में मिलते हैं 63 लाख, जानिये डिटेल