Viral

मात्र इतनी कीमत पर मिल रहा वन प्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T

मात्र इतनी कीमत पर मिल रहा वन प्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T

स्मार्टफोन की दुनिया में तेजी से उभरती हुई कंपनी OnePlus जो हमेशा से अपने लेटेस्ट फीचर के लिए मशहूर हैं उसने कल बुधवार को अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। बताते चलें की “OnePlus 7T” का लोगों को बहुत ही ज्यादा बेसबरी से इंतेजार था जो आखिरकार कल समाप्त हो गया और सबसे कमाल की बात तो ये है की स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी ने पहली दफा अपनी TV भी लॉन्‍च कर दी हैं। आप इन दोनों ही प्रॉडक्ट को Amazon पर खरीद सकते हैं जिसकी बिक्री की शुरुवात अमेज़न के Great India Festival Sale से होगी जो की 29 अक्तूबर से शुरू हो रही।

मात्र इतनी कीमत पर मिल रहा वन प्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T

OnePlus 7T की कीमत

फिलहाल तो OnePlus के फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो चुका है और बेहद ही शानदार फीचर वाला अपना OnePlus 7T लॉन्च कर दिया है, हालांकि इसी वर्ष जून महीने में कंपनी ने “OnePlus 7” और उसके कुछ ही दिनों बाद “OnePlus 7Pro” लॉन्च किया था। बात करें 7T की तो आपको बताते चलें की यह फोन कुछ नए शानदार अपग्रेड के साथ लॉन्च हुआ है मगर आपको ये जानकार बेहद ही खुशी होगी की इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 37,999 रुपये रखी गई है। यानी की एक बहुत ही शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन आपके बजट में आ जा रहा है।

मात्र इतनी कीमत पर मिल रहा वन प्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T

OnePlus 7T के फीचर्स

Display : इस फोन में आपको 6.55 इंच की Full HD डिस्प्ले मिलता है, साथ ही इसकी डिस्प्ले टू बॉडी रेशियो 20:9 का है। फोन के फ्रंट और बॅक दोनों ही तरफ आपको कॉर्निंग ग्लास भी मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बलकि आपको ये भी बता दें की फोन में 90Hz Fluid AMOLED डिस्प्ले लगी है, जो कि HDR 10+ सपोर्ट करता है।

Processor : इस फोन में आपको सबसे लेटेस्ट Snapdragon 855 Plus का पावरफुल प्रोसेसर लगा हुआ है और साथ ही ये पहला स्मार्टफोन है जो गूगल के लेटेस्ट Andriod 10 वर्जन पर काम करेगा है।

Camera : OnePlus 7T में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48 mp का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 12 mp का टेलीफोटो लेंस और एक 16 mp का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस लगा है। यानी की फोटोग्राफी के लिए आपको किसी DSLR की कोई आवश्यकता ही नहीं पड़ने वाली है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमे 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX471 फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले OnePlus के इस फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है, एक 8 Gb और 128 Gb तथा दूसरा 8 Gb और 256 Gb की स्टोरेज के साथ आता है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.