नारियल के छिलके का ये प्रयोग जानकर नहीं फेकेंगे कभी, कहेंगें पहले क्यों नहींं बताया
आप नारियल पानी पीते, खाते हैं लेकिन नारियल के छिलके को ऐसे ही फेंक देते हैं| दरअसल आज हम आपको नारियल के छिलके के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे, जिसको जानने के बाद आप कभी भी नारियल के छिलके को फेंकेंगे नहीं बल्कि कहेंगे कि यह बात आपको पहले क्यों नहीं मालूम थी| दरअसल नारियल का छिलका बहुत ही उपयोगी होता हैं इसलिए कभी इसे फेंके नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल करे, आइए नारियल के छिलके के उपयोग के बारे में जानते हैं|
ऐसे करे नारियल के छिलके का इस्तेमाल
सबसे पहले नारियल के छिलके उतार ले, अब इन छिलकों को अलग-अलग कर ले| नारियल के छिलकों को अलग-अलग करने के बाद इन्हें कैची से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले, छिलकों को टुकड़ों में काटने के बाद इसे एक मिक्सर जार में डालकर पीस ले और इसका पावडर तैयार कर ले| अब इसे एक एक प्लेट में निकाल ले, आप चाहे तो नारियल के छिलके को सील-बट्टे या फिर खल-बट्टे में भी पीस सकते है| नारियल के पावडर को प्लेट में निकालने के बाद इसके बड़े-बड़े भाग को अलग कर ले यानि हमे बस इसके बारीक कण ही चाहिए|
अब इसके अंदर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर छोटे-छोटे बॉल बना ले और फिर इसे किसी प्लास्टिक में स्टोर करके रखे| आप इसका इस्तेमाल अपने पौधे में खाद के रूप में कर सकते हैं| इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक गमला ले और सबसे पहले इसके अंदर यानि नीचे वाले हिस्से में नारियल पावडर के बड़े-बड़े कण को रखे और फिर इसके ऊपर मिट्टी डाल दे| अब नारियल के छिलके के पावडर को आप अपने गमले के मिट्टी में डाल दे, इससे आपके पौधे की आयु बढ़ जाएगा और यह बहुत अच्छी खाद का काम करेगा| इसके अलावा आप नारियल के छिलके को अपने गमले के ऊपर भी रख सकते हैं, इससे एक बार पानी देने के बाद आप पाँच से छह दिन भी पानी नहीं देंगे तब भी आपके पौधे सूखेंगे नहीं|
दरअसल आप कहीं बाहर घूमने 10 से 15 दिन के लिए जा रहे हैं तो नारियल के छिलके को आप अपने गमले में जरूर डालकर जाए, इससे आपके पौधे सूखेंगे नहीं और आपको इसके सूखने का डर भी नहीं रहेगा, इसके साथ ही नारियल बॉल को चुरा डालकर ही जाए, इससे आपके पौधो को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला हैं| दरअसल इसके इस्तेमाल से आपके पौधे में किसी भी प्रकार की बीमारी भी नहीं लगने वाली हैं|
2 मिनट में ताजा नारियल छिलने या फोड़ने का ये है सबसे आसान तरीका, आज से पहले कभी नहीं देखा होगा