अब इस एक चीज से मिनटों में निकाल सकते हैं कपड़ों पर लगे जंग के दाग
बरसात के दिनों में लोहे की तार पर कपड़े सुखाने से जंग लग जाते हैं और जंग लगे कपड़े देखने और पहनने में बहुत खराब लगते हैं| ऐसे में कपड़ों में जंग लगे दाग को कैसे छुड़ाए, बहुत बड़ी समस्या होती हैं क्योंकि जंग के दाग बहुत जिद्दी होते हैं और जल्दी छूटते नहीं हैं| लेकिन आज हम आपको एक ऐसी विधि बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कपड़ों में लगे जंग मिनटों में छुड़ा सकते हैं| इसके लिए आपको महंगे डिटर्जेंट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
ऐसे छुड़ाए कपड़ों में लगे जंग के दाग
मिनटों में कपड़ों पर लगे जंग के दाग को आसानी से निकालने के लिए सबसे पहले जंग लगे कपड़े ले, अब इसे फैला दे और फिर कोई भी टॉयलेट क्लीनर ले, आप चाहे तो हार्पिक क्लीनर ले सकते हैं| अब आपके कपड़े पर जहां-जहां भी जंग लगे हैं वहाँ-वहाँ हार्पिक क्लीनर के एक-एक ड्रॉप डाले, ड्रॉप छोटी-छोटी डाले यानि के आप कपड़े के अन्य हिस्से पर नहीं बल्कि सिर्फ जंग लगने वाले हिस्से पर ही डाले| अब एक टूथब्रश और कोई भी डिटर्जेंट पावडर ले, ब्रश में थोड़ा सा डिटर्जेंट लगाकर उस जगह रगड़े जहां आपने हार्पिक क्लीनर के ड्रॉप को लगाया हैं|
जब आप टॉयलेट क्लीनर से जंग का दाग साफ करेंगे तो यह एक बार में पूरी तरह से साफ नहीं होगा| लेकिन यह हल्का जरूर हो जाएगा, अब इसे साफ पानी से धो कर देखे, यदि जंग का दाग अच्छे से साफ हो गया हैं तो फिर आपको दोबारा वह प्रक्रिया अपनाने की जरूरत नहीं परंतु यदि आपके कपड़ो से जंग के दाग नहीं निकले हैं तो आप दोबारा से टॉयलेट क्लीनर के ड्रॉप डालकर दोबारा से साफ करे, इससे जंग के दाग पूरी तरह से साफ हो जाएंगे| अब साफ पानी से धो कर इसे धूप में सूखा ले, नए कपड़ो को धूप में ना सुखाये परंतु यदि दाग लगे कपड़े हैं तो इन्हें धूप में जरूर सुखाएँ|
टॉयलेट क्लीनर के अलावा आप अपने कपड़ों पर लगे जंग के दाग कोल्ड ड्रिंक से भी साफ कर सकते हैं| इसके लिए भी आपको जंग लगे कपड़ों पर कोल्ड ड्रिंक के कुछ ड्रॉप गिराने हैं और फिर ब्रश में थोड़ा सा डिटर्जेंट पावडर लगाकर घिसे और फिर साफ से धो ले, साफ पानी से धोने के बाद धूप में सूखा ले| अब आपका कपड़ा फिर से नए जैसा लगने लगेगा|
इस उपाय को करने से घर से सारी मक्खियां भाग जाएंंगी, कमाल देख चौंक जाएंगे आप
इस सही तरीके से करेंगे वाशिंग मशीन की सफाई और देखभाल, तो जल्दी नहीं होगा खराब