शुरू हो गया है भादौ माह, इस 1 महीने में आप ऐसे बन सकते हैं रोडपति से करोड़पति
भाद्रपद का महीना 16 अगस्त से आरंभ हो गया हैं और इसे लोकभाषा में भादों कहा जाता हैं| ऐसा माना जाता हैं कि इस महीने में पीले रंग के वस्त्र और पीले रंग के तिलक लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से तन और मन में सकारात्मकता बनी रहती हैं| दरअसल भाद्रपद का अर्थ होता हैं कल्याण करना, इस माह में लोग व्रत, पूजा आदि नियमों का पालन करते हैं| ऐसा माना जाता हैं कि जीवन में किए गए पापों का प्रायश्चित करने का यह सबसे अच्छा महीना होता हैं| इस महीने में हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, राधारानी और कलंक चतुर्थी के पर्व मनाए जाते हैं| यह पवित्र महीना 14 सितंबर तक रहने वाला हैं|
इस महीने में रोडपति से करोड़पति बनने के लिए करें ये काम
(1) जो लोग संतान सुख प्राप्त करना चाहते हैं वो लड्डू-गोपाल की सेवा करे|
(2) इस महीने में सात्विकता का पालन करे|
(3) इस महीने में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करे, ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी|
(4) अपने जीवन में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने के लिए श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को पंचामृत से स्नान कराएं और फिर चरणामृत ग्रहण करे|
(5) जो व्यक्ति अपार धन की इच्छा रखते हैं वो अपने घर में लड्डू गोपाल और शंख की स्थापना करे, ऐसा करने से आपको अपार धन की प्राप्ति होगी|
इन बातों का रखें ध्यान
(1) इस महीने में प्रतिदिन स्नान करे|
(2) तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाये और घी का दीपक जरूर जलाएं|
(3) इस माह में रक्तचाप संबंधी बीमारी बहुत होती हैं इसलिए अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखे|
(4) इस महीने में तिल का तेल, गुड़, नारियल का तेल, कच्ची वस्तुएँ और दही का सेवन ना करे|
अपने जीवन में आ रही परेशानियों को 1 महीने में दूर करने के लिए करें ये काम
(1) जो लोग व्यापारिक यात्रा पर जा रहे ही वो जाने से पहले सवा रुपये किसी गुप्त स्थान पर रख दे और जब वापस आए तो उस पैसे से कुछ खरीद कर किसी खाना खिला दे|
(2) यदि आपके किसी शत्रु ने आपके ऊपर द्वारा मारण अथवा उच्चाटन जैसे घातक प्रयोग करवाए हैं तो ग्यारह लौंग लेकर उन पर सिंदूर लगा लें और फिर सिंदूर लगे लौंग को एक नींबू में चारों ओर गाड़ दें, लौंग गाड़ते समय शत्रु के नाम का उच्चारण करते रहें और उस नींबू को चौराहे पर अथवा एकांत स्थान पर गाड़ दें| इस उपाय को करने से आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे|
(3) यदि आपके ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं तो आप उस ग्रह से संबन्धित दिन व्रत रखे और शिवलिंग पर उस ग्रह से संबन्धित चीजें चढ़ाएँ|
(4) अपने घर और कार्यस्थल पर गणपती की प्रतिमा अवश्य रखे और उन्हें प्रतिदिन दूर्वा और मोदक चढ़ाएँ, इससे आपके सभी दुख-दर्द दूर हो जाएंगे|