अपने सौतेले पिता के आरोपों को लेकर पहली बार पलक ने तोड़ी चुप्पी, बताई असलियत
टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस शो की विजेता रह चुकी श्वेता तिवारी की लाइफ में मुश्किले फिर से आ खड़ी हुयी हैं| दरअसल श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया हैं| उनका कहना हैं कि उनके दूसरे पति अभिनव उनके 19 साल की बेटी को अश्लील मैसेज दिखाते थे, इसके साथ ही उनके पति ने उनकी बेटी पलक से मार-पीट भी की हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं| श्वेता ने राजा चौधरी से साल 1998 में शादी की थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद श्वेता ने राजा पर भी शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया था और दोनों ने साल 2007 में तलाक ले लिया था। इसके बाद श्वेता ने अभिनव से 2013 में शादी कर ली थी|
https://www.instagram.com/p/B078BghHsmF/
राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद पलक उनके पास ही रही और श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी अभिनव से की है| एक रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता और उनकी बेटी पलक रविवार दोपहर एक बजे के लगभग रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और उन्होने पुलिस को बताया कि उनके पति अभिनव बहुत शराब पीते हैं। श्वेता तिवारी की शिकायत करने के बाद पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 4 घंटे तक पूछताछ की|
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि अभिनव, श्वेता की बेटी पलक को अक्टूबर 2017 से ही मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें दिखा रहे हैं। पलक के अलावा श्वेता तिवारी का एक बेटा रेयांश भी हैं जो साल 2016 में पैदा हुआ था|
पलक तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं साफ कर दूं कि घरेलू हिंसा की शिकार मैं हुई हैं, न कि मेरी मां। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी मां घरेलू हिंसा की शिकार उस दिन हुई थी, जब हमने शिकायत की थी, ऐसे में मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि ये हमारा घरेलू मामला है और इसे हमें थोड़ी प्राइवेसी दें। इसके अलावा उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपनी मां को लेकर भी ढेर सारी बातें लिखी है।
अभी तक अविवाहित हैं टीवी के 5 मशहूर एक्ट्रेस, जानें कौन है वो