सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज, बॉलीवुड सितारों ने इंडस्ट्री में किया जोरदार स्वागत
वैसे तो इन दिनों आप देख ही रहे होंगे की फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार किड डेब्यू कर रहे हैं मगर इसी बीच बॉलीवुड के जाने माने गदर अभिनेता सनी देओल ने फाइनली दर्शकों का इंतजार खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म “पल पल दिल के पास” का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के टीजर के बाद दर्शकों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है, बता दे कि दर्शक करण देओल की डेब्यू फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन सनी देओल ने इस फिल्म का टीजर रिलीज कर के दर्शकों को ये यकीन दिला दिया है कि उनके बेटे की ये डेब्यू फिल्म अब रिलीज को बिल्कुल तैयार है।
बाटत चलें की देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में करण का रोमांटिक अंदाज सामने आया है। जिसके बाद सलमान खान, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, विद्युत जामवाल समेत कई सितारों ने करण देओल का फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत किया है।
मजे की बात तो ये है की करण देओल की इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता सनी देओल ने ही किया है, सनी देओल को ये फिल्म पूरा करने 3 साल लगे है क्योंकि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पहाड़ों पर की गई है। पल पल दिल के पास फिल्म के टीजर मे शानदार विजुअल देखने को मिल रहे है। ये तो हम सभी जानते हैं की देओल परिवार के सदस्यों को आमतौर पर एक्शन फ़िल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन इस फिल्म में करण को एक एडवेंचर पसंद रोमांटिक युवा के तौर पर पेश किया गया है।
विडियो :
आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की बता दें कि करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ 20 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। बीते काफी समय से करण देओल अपनी इस डेब्यू फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पल पल दिल के पास का टीजर देखने के बाद हर कोई करण देओल की डेब्यू फिल्म को लेकर खास उत्साहित है। इस फिल्म का टीजर अक्षय कुमार और वरुण धवन को भी बेहद पसंद आया है, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टीजर की खूब तारीफ की है।