बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री के अचानक निधन से फिल्म जगत में छाया सन्नाटा
बॉलीवुड में तो जैसे शोक को लहर ही दौड़ पड़ी है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है देखा जाये तो कोई ऐसा दिन नहीं जा रहा है जब बॉलीवुड से बुरी खबर सुने को ना मिले अभी एक और मौत की खबर आ गयी है |अभी हाल ही में 15 जनवरी को वेटरन एक्ट्रेस अवा मुखर्जी का देहांत हो गया है आपको याद होगा की साल 2002 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख खान की दादी का किरदार निभाने वाली वेटरन एक्ट्रेस अवा मुखर्जी का निधन हो गया है।अवा मुखेर्जी अपने उम्र के 88 साल में 15 जनवरी को मुंबई में अंतिम सांस ली जिसके बाद उनका निधन हो गया |
आपको बता दे की अवा मुख़र्जी ने अपना करियर बंगाली फिल्म ‘राम ढाका’ से शुरू किया था ।ये फिल्म तारु मुख़र्जी के डायरेक्शन में बनी थी और उनकी ये फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी |अवा मुखर्जी ने अपने करियर में कई फिल्म और टीवी सीरियल में अभिनय किया है और इसेक साथ ही अवा ने कई कर्मिशयल ऐड्स में भी काम किया है। अवा राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म ‘डरना जरूरी है’ में भी दिखी थीं जिसमे वो एक डरावना करैक्टर प्ले किया ठस औ। जिसमें अवा ने अपने अभिनय के दम पर लोगों को खूब डराया था।