इस बार सावन का मंगलवार करेगा विशेष चमत्कार, दूर होंगे सभी मांगलिक दोष
सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया हैं और यह महीना भगवान शिव का हैं, शिवभक्त इस महीने में जलाभिषेक, पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं ताकि भगवान शिव की कृपा उनके ऊपर बनी रहे| ऐसा माना जाता हैं कि जिस किसी के ऊपर भगवान शिव की कृपा रहती हैं, उसके जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आती हैं| दरअसल आज हम आपको बताएँगे की सावन का मंगलवार बेहद ही चमत्कारी माना जाता है क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमान जी माना जाता हैं और हनुमान जी शिव के अवतार माने जाते हैं, जिनका संबंध मंगल से हैं| लेकिन मंगल की अधिपति हनुमान जी नहीं हैं बल्कि मंगल की अधिपत्नी मंगला गौरी हैं, मंगला गौरी भगवान शिव की पत्नी हैं|
सावन का मंगलवार है खास
दरअसल सावन के मंगलवार का बहुत महत्व होता हैं क्योंकि यह दिन मंगला देवी की पूजा-अर्चना का दिन होता हैं और यदि इस दिन मंगला देवी की पूजा-अर्चना करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है| मंगला देवी की पूजा करने के लिए शिव मंदिर जाये और उनका विधि-विधान पूर्वक पूजा करे| अब शिवलिंग का जलाभिषेक करे, जलाभिषेक के पश्चात शहद, गौरी पर कुमकुम चढ़ाएँ, इसके अलावा आटे से बने हलवे का भोग लगाए ‘ह्रीं मंगले गौरी नमःस्तुते’ मंत्र का जाप रुद्राक्ष के माला से करे|
मांगलिक दोष मिटाने के लिए करे ये उपाय
(1) मांगलिक दोष मिटाने के लिए मौली में गुड़हल के सात फूल को पिरो दे और इन सात फूलों से शिवलिंग के ऊपर बांधकर गौरी जी का गठबंधन करा दे, इस उपाय को करने से आपके ऊपर से मंगल दोष कम हो जाएगा|
(2) यदि कर्जो में फंसे हैं और इससे निजाद पाना चाहते हैं तो तांबे के छ: तिकोने टुकड़े माता गौरी को चढ़ा दे और फिर इन टुकड़ों को लाल कपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी में दबा दे, इस उपाय के बाद आपका कर्जा आपके ऊपर से उतर जाएगा|
(3) कुंवारी लड़कियां मंगला देवी को चुनरी चढ़ाएँ तो उनके प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे, मंगला स्त्रोत का पाठ भी करे|
(4) नुकसान से बचने के लिए पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकरदेवी मंगला देवी को चढ़ा दे|
(5) यदि आप करियर में उन्नति चाहते हैं तो मंगला देवी को लाल धागा या मौली चढ़ाएँ|
बेहद ही खास होगा इस बार सावन का सोमवार, बन रहा दुर्लभ संयोग
हाथ में मौली का धागा बांधने से बदल जाती है किस्मत, जानें इसके वैज्ञानिक फायदे