2 जुलाई को लगने वाले सूर्यग्रहण का ये है सही समय व सूतक, गर्भवती महिलाएं रहें सावधान
2 जुलाई 2019, मंगलवार को सूर्यग्रहण लग रहा हैं और सूर्यग्रहण वाले दिन गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी रखनी पड़ती हैं ताकि उनके आने वाले बच्चे पर कोई बुरा असर ना पड़े| दरअसल सूर्यग्रहण की वजह से उनके कुंडली में ग्रह दोष के कारण उनके और उनके बच्चे पर बुरा असर पड़ने की आशंका बनी रहती हैं| हालांकि 2 जुलाई को लगने वाला सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई पड़ेगा लेकिन जहां इसका प्रभाव पड़ेगा वहांं पर गर्भवती महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत हैं|
सूर्य ग्रहण लगने का समय काल
भारतीय समयानुसार ग्रहण का प्रारम्भ 10 बजकर 25 मिनट से लेकर रात्री 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा तथा मोक्ष रात्री 3 बजकर 21 मिनट पर होगा|
सूर्यग्रहण का सूतक भारत में नहीं लगेगा
वैसे तो सूतक काल सूर्यग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता हैं| लेकिन यह भारत में नजर ना आने के कारण सूतक काल का प्रभाव नहीं पड़ेगा| बता दें कि 2 जुलाई को लगने वाला यह सूर्यग्रहण दक्षिण मध्य अमेरिका, प्रशांत महासागर तथा दक्षिण अमेरिका में नजर आयेगा|
गर्भवती महिलाएं रखे ये सावधानी
(1) इस दिन गर्भवती महिलाएं घर के अंदर ही रहे और अपने घर के खिड़की-दरवाए बंद करके रखे|
(2) ग्रहण लगते समय आप किसी धार वाली वस्तुओं का इस्तेमाल ना करे|
(3) ग्रहण के समय भोजन ना करे और ना ही सोएँ बल्कि पूजा-अर्चना करे|
(4) इस दिन भोजन बनाने के बाद, भोजन में तुलसी के पत्ते रख दें ताकि भोजन दूषित ना हो|
(5) ग्रहण के समय आप अपने पैरों को मोड़ कर ना बैठे|
(6) ग्रहण के समय आप अपने पैरों को मोड़ कर ना बैठे|
(7) ग्रहण काल के समय गर्भवती महिलाएं भोजन ना बनाए और ना ही खाएं|
(8) ग्रहण काल के समय गर्भवती महिलाएं फूल-पत्ते और ना ही लकड़ियाँ तोड़े|
(9) गर्भवती महिलाएं इस दिन ना कुछ काटे और ना ही कुछ सिले|
(10) सूतक काल लगने के पहले गर्भवती महिलाएं यदि गंगा जल पी लेती हैं तो उनके लिए यह फायदेमंद होगा|
(11) ग्रहण समाप्त होने पर गर्भवती महिलाएं पानी में तुलसी के दो-चार पत्ते या फिर गंगा जल डालकर स्नान कर ले तो वो पूरी तरह से शुद्ध हो जाएंगी और उनके ऊपर से हर प्रकार आके दूषित प्रभाव हट जाएंगे|
यह भी पढ़ें : सूर्यग्रहण के खत्म होने के बाद इन राशियों के भाग्य में होगा बदलाव, मिलेंगे शुभ समाचार