राजनीति जगत की ये खूबसूरत सांसद करने जा रही हैं शादी, वायरल हो रही है हल्दी रस्म की तस्वीरें
टीएमसी की खूबसूरत सांसद और लाखो दिलों पर राज करने वाली बंगाली अभिनेत्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं| दरअसल उन्होने फादर्स डे के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उनके गालों पर हल्दी लगी हैं और वो अपने पिता को गले लगाकर रो रही हैं, गालों पर हल्दी लगा देख सभी लोगों ने यह अंदाजा लगा लिया कि यह खूबसूरत अभिनेत्री शादी करने जा रही हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि नुसरत जहां हैं, नुसरत सांसद बनते ही अपने शादी की घोषणा कर दी और अब वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शादी से जुड़ी हर एक डिटेल दे रही हैं, नुसरत की हल्दी लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं| अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत कोलकाता के नामी बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी रचा रही हैं| सोशल मीडिया पर वायरल हल्दी वाली तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि उनकी शादी की रस्में शुरू हो गयी हैं|
बता दे कि हल्दी वाली तस्वीर नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं और उन्होने कैप्शन में लिखा हैं कि ‘जब आखिरकार सच सपने से बेहतर हो, जिंदगी में एक-दूसरे को थामे रखना|’ उनके इस तस्वीर को फैंस काफी लाइक, कमेन्ट और शेयर कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्हें शादी की ढेरों बधाइयाँ भी दे रहे हैं| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत की शादी की सारी रस्में टर्की में होगी| सांसद नुसरत की शादी 19 से 21 जून के बीच होगी, 17 जून को प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन होगा और 18 जून को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा|
बात करे उनके राजनीति करियर की तो उन्होने लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी से बसीरहाट लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और इस सीट पर उन्होने जीत हासिल की थी, चुनाव जीतने के बाद उन्होने संसद भवन से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी| इस तस्वीर में उन्होने पारंपरिक परिधान नहीं पहना था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था| फिलहाल अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां इन दिनों अपने शादी की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं|