इस ताले को खोलने के लिए चाबी की नहीं बल्कि उंगली की पड़ती है जरूरत
आजकल टेक्नोलॉजी के ज़माने में हर रोज़ कोई न कोई नया गैजेट मार्केट में आ रहा है। समय के साथ इंसान बहुत अब टेक्नोलॉजी पर बहुत ही निर्भर होता जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी देंन तो मोबाइल फ़ोन ही है जो हमारे सारे ज़रूरी काम कर देता है। हम जब चाहें जहाँ चाहे मोबाइल से इंटरनेट की सुविधा इस्तेमाल कर सकते है, वीडियो कॉल कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और इन सबके अलावा अब तो आप अपने फ़ोन पर बिना टाइप करें आप अपने फ़ोन से बात करके भी काम निकाल सकते हैं। हम अब अपने फ़ोन से घर के सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी कण्ट्रोल भी कर सकते हैं। फिटनेस वॉच जैसे गैजेट्स ने तो स्वास्थ्य पर ध्यान रखना भी आसान कर दिया है।
अब बाजार में एक नए तरह का पैडलॉक भी आ गया और इसे भी आप अपने फ़ोन से कण्ट्रोल कर सकते हैं। इस पैडलॉक से आप अपने घर सुरक्षा को और भी मुस्तैद कर सकते हैं क्यूंकि यह कोई आम ताला नहीं है। आम तालों की तरह इसे खोलने के लिए आपको चाभी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस ताले को आप अपने फ़ोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ताला फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला एक स्मार्ट पैडलॉक है।
इस ताले को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फ़ोन की ज़रूरत पड़ेगी। इस ताले के इस्तेमाल के लिए आपको अपने फ़ोन पर ‘नोकलॉक’ नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर हैं। मतलब चाहे आप एंड्राइड फ़ोन चलाते हो या फिर आईओएस आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ताले में ब्लूटूथ की सुविधा दी गयी है जिसके ज़रिये आप ताले को नोकलॉक ऐप से कनेक्ट कर सकेंगे। नोकलॉक से कनेक्ट करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल से खोल सकेंगे।
इस ताले को आप यदि बिना मोबाइल के इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह भी आप कर सकते हैं। इस टेल के ऊपर एक टच पैड बना हुआ है जिसपे आप अपनी फिंगरप्रिंट को लगा कर इसे खोल सकते हैं। इस स्मार्ट ताले पर 10 लोगो के फिंगरप्रिंट का डाटा रखा जा सकता है मतलब घर के सभी लोग इस ताले का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह ताला हर आम तालों से कही ज़्यादा सुरक्षित है बाकि तालों को नकली चाभी के ज़रिये खोला जा सकता है पर इस ताले में ऐसा कोई खतरा नहीं होता। न ही कोई चाभी रखने की ज़रूरत होती है और न ही कोई पासवर्ड याद रखने की। यह ताला वाटरप्रूफ है और इसमें लम्बी बैटरी बैकअप भी दी गयी है।
यह टाला आप इस ताले को ऑनलाइन अमेज़ॉन पर खरीद सकते हैं ,इसकी कीमत 2499 रूपये हैं।