जानें, सिंदूर कब, कितनी बार और कैसे लगाएं व किसमें रखे, सिंदूर गिर जाने पर क्या करें
एक विवाहित स्त्री की पहचान सिंदूर से होती हैं और सिंदूर ही उनके सुहागन होने का प्रतीक होता हैं| इसलिए हिन्दू शास्त्रो में सिंदूर के महत्व के बारे में बताया गया हैं| दरअसल कई बार सवाल उठता हैं कि अपना सिंदूर किसी से बांटना चाहिए या नहीं, सिंदूर किस पात्र में रखे और किसमें ना रखे| इतना ही नहीं सिंदूर कब और कैसे लगाना चाहिए, इसलिए आज हम आपको इन सब चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कभी भी अपना सिंदूर किसी अन्य स्त्री से ना बाटें, वो आपकी ननद, सास भी हो सकती हैं यानि आप अपना सिंदूर अपने घर के सदस्यों से भी ना बाटें|
सिंदूर सुबह-सुबह उठकर ना लगाएं बल्कि सुबह उठकर नित्य कर्म करे| इसके बाद कुछ खा ले और फिर अपने सिर पर पल्लू डाल ले, इसके बाद ही आप अपने मांग में सिंदूर लगाएं | सिंदूर कभी भी सबके सामने ना लगाएं बल्कि एकांत में ही लगाए| लेकिन एक बात का ध्यान दे कि सिंदूर आप अपने पति से ना लगवाएँ, ऐसा माना जाता हैं कि पति सिर्फ विवाह में ही सिंदूर लगाता हैं और यह वर्जित भी हैं|
इसलिए प्यार जताने के लिए आप अपने पति से दोबारा सिंदूर ना लगवाएँ, प्यार जताने के लिए और भी तरीके आप अपना सकती हैं| सिंदूर हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करे क्योंकि अच्छी क्वालिटी का सिंदूर इस्तेमाल ना करने पर आपके सिर में इन्फेक्शन हो सकता हैं और यह आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती हैं|
सिंदूर किसमें ना रखे
(1) चाँदी के डिब्बी में सिंदूर ना रखे|
(2) शीशे के पात्र में सिंदूर ना रखे|
(3) तांबे के बर्तन में सिंदूर ना रखे|
(4) लोहे के बर्तन में सिंदूर ना रखे क्योंकि लोहे के कारण सिंदूर में जंग लग सकते हैं|
(5) मिट्टी के बर्तन में सिंदूर ना रखे क्योंकि इसके टूटने का डर रहता हैं|
सिंदूर किसमें रखे
(1) पीतल के बर्तन में सिंदूर रखे|
(2) सोने के बर्तन में सिंदूर रखे|
(3) लकड़ी के बर्तन में सिंदूर रखे|
(4) लाख के बर्तन में सिंदूर रखे|
सिंदूर गिर जाने पर क्या करे
यह भी पढ़ें : भूल से भी सुहागिन महिलाएं किसी को न दें ये 5 चीजें, पति से हो सकता हैं अलगाव
यदि सिंदूर जमीन पर गिर गया हैं तो आपसे जितना उठे, उठा और इसे अपने डिब्बी में रखे| और बाकी का भी सिंदूर उठा ले और पेड़-पौधे के नीचे डाल दे, कभी भी सिंदूर को इधर-उधर ना फेंके| एक बात का हमेशा प्रयास करे कि सिंदूर कभी जमीन पर ना गिरे| इसलिए सिंदूर को ऐसे बर्तन में रखे, जिसके गिरने पर वह टूटे ना|