“मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूँ…” के साथ दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
30 मई, 2019 की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में एक बार फिर से पूरे देशवासियों के लिए वो यादगार दिन वापिस आ गया जब नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बता दें की राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह मोदी मंत्रिमंडल में दूसरे नंबर पर होंगे, तीसरे नंबर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
अमित शाह के अलावा ये बड़े चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा चौथे नंबर पर नागपुर से जीतकर आए नितिन गडकरी ने शपथ ली। नितिन गडकरी के बाद कर्नाटक के वरिष्ठ नेता सदानंद गौड़ा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली और फिन उनके बाद रक्षामंत्री रहीं निर्मला सीतारमन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। सातवें नंबर पर एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। इन लोगों के अलावा मोदी के मंत्रिमंडल में कुल 58 मंत्रियों ने राष्ट्रपति आवास पर शपथ ग्रहण कर अपना अपना पद संभाला।
6000 से ज्यादा मेहमानों ने राष्ट्रपति भवन में की शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश दुनिया के करीब 6000 से ज्यादा मेहमान शिरकत कर रहे हैं। इसमें बिम्सटेक देशों के 4 राष्ट्रपति और 3 देशों के प्रधानमंत्री भी पहुंचे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपको ये भी बता दें की राजनीतिक हस्तियों के अलावा खेल जगत और मनोरंजन जगत की हस्तियां भी पहुंच रही हैं जिनमे सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, कंगना रनौत, अनिल कपूर, विवेक ओबेरॉय के नाम शामिल हैं।